You are currently viewing उत्तराखंड में नर्सिंग ऑफिसर के 1455 पदों पर निकली भर्ती

UKMSSB Nursing Officer Recruitment 2023: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (यूकेएमएसएसबी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए 29 नवम्बर को एक अधिसूचना जारी की है पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 दिसम्बर से शुरू हो रही हैI ये भर्तियाँ कुल 1455 पदों पर की जा रही हैं इच्छुक उम्मीदवार 1 जनवरी 2024 तक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैंI 

पदों की पूरी जानकारी, पात्रता, महत्वपूर्ण तिथियों और आवेदन प्रक्रिया के लिए डिटेल्स यहाँ पढ़ें –

UKMSSB Nursing Officer Recruitment 2023 महत्वपूर्ण विवरण : 

आर्गेनाइजेशन 

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (यूकेएमएसएसबी)

रिक्ति का नाम 

नर्सिंग ऑफिसर 

रिक्त पदों की संख्या 

1455  

अधिसूचना जारी होने की तिथि 

29 नवम्बर 2023  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

12 दिसम्बर 2023  

आवेदन की अंतिम तिथि 

1 जनवरी 2024  

ऑफिसियल वेबसाइट 

ukmssb. org

UKMSSB Nursing Officer Recruitment 2023  पदों का विवरण : 

नर्सिंग अधिकारी 

रिक्त पदों की संख्या 

नर्सिंग अधिकारी महिला 

1163  

नर्सिंग अधिकारी पुरुष 

292 

कुल पद 

1455  

UKMSSB Nursing Officer Recruitment 2023 पात्रता:

पद का नाम 

शैक्षिक योग्यता 

नर्सिंग ऑफिसर (पुरुष / महिला)

B.Sc. (नर्सिंग)/ GNM

आयुसीमा: यूकेएमएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 21-42 वर्ष है। आयु की गणना के लिए निर्णायक तिथि 1.7.2023 है। आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। 

UKMSSB Nursing Officer Recruitment 2023 आवेदन प्रक्रिया: 

यूकेएमएसएसबी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें

चरण-1: यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जायें I  

चरण-2: अप्लाई नाउ पर क्लिक करें 

चरण-3: आवेदन पत्र भरें

चरण-4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

चरण-5: शुल्क का भुगतान करें

चरण-6: आवेदन पत्र प्रिंट करें

 

#उततरखड #म #नरसग #ऑफसर #क #पद #पर #नकल #भरत