जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश में जमकर जनसभाएं कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज प्रदेश के जालौर में जनसभा की। इसमें उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र कर जमकर निशाना साधा है।
खबरों के अनुसार, इस दौरान राहुल गांधी ने आईसीसी वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की हार को लेकर भी प्रतिक्रया दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अच्छा भला वहां हमारे लडक़े वहां विश्व कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया।
टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, लेकिन जनता जानती है। राहुल गांधी की सभा में बहुत से लोग पनौती-पनौती चिल्ला रहे थे। इस पर राहुल गांधी ने ये प्रतिक्रिया दी थी।
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने तो विश्व कप में टीम इंडिया की हार के लिए भी पीएम मोदी को जिम्मेदार बताया था। उन्होंने कहा कि मोदी को देखकर खिलाड़ी तनाव में आ गए।गौरतलब है कि राजस्थान में 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होंगे। दो दिन बाद चार अभियान पर ब्रेक लग जाएगा।
PC:livehindustan
#पनत #न #वशव #कप #हरव #दय #Rahul #Gandhi