You are currently viewing फिटनेस सर्टिफिकेट घोटाला:बुराड़ी परिवहन प्राधिकरण को एसीबी का नोटिस, बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा होने की आशंका – Acb Notice To Burari Transport Authority

ACB notice to Burari Transport Authority

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बुराड़ी परिवहन प्राधिकरण के फिटनेस घोटाले की हर दिन नई परतें खुल रही हैं। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) को शुरुआती जांच में ही इस तरह के एक हजार मालवाहक वाहन मिले हैं, जिन्हें बगैर निरीक्षण के फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया। हैरानी की बात यह कि इसमें शामिल ज्यादातर वाहनों की हालत बेहद खराब है। अधिकारी मान रहे हैं कि फर्जीवाड़ा बड़े पैमाने पर हुआ है। इसमें हर कदम पर नियम कायदों को दरकिनार किया गया है। एसीबी सूत्र बताते हैं कि शक की सुई बुराड़ी प्राधिकरण के अधिकारियों पर भी है। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध लग रही है। एसीबी ने सोमवार को नोटिस जारी कर फर्जीवाड़े पर जवाब मांगा है। जांच एजेंसी साथ में प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों की भी शिनाख्त कर रही है।

नोटिस में एसीबी ने पूछा है कि मालवाहक वाहनों के बगैर निरीक्षण के फिटनेस प्रमाण पत्र पर असली स्टैंप कैसे लगाई गई। दस्तखत भी असली ही लग रहे हैं। दस्तावेज के सभी कागज भी प्राधिकरण के ही हैं। प्राधिकरण का कौन सा अधिकारी फिटनेस से संबंधित काम देखता है। उधर, 26 नवंबर को गिरफ्तार माल वाहक कंपनी के वर्कशाप आरटीओ प्रबंधक सुरजीत, बिचौलिया कुंदन कुमार व एजेंट सचिन को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इनसे मिली जानकारी के आधार पर एसीबी की टीम ने हरियाणा व दिल्ली में कई जगहों पर छापे मारे। इसमें एजेंट सचिन के ठिकानों से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

#फटनस #सरटफकट #घटलबरड #परवहन #परधकरण #क #एसब #क #नटस #बड #पमन #पर #फरजवड #हन #क #आशक #Acb #Notice #Burari #Transport #Authority