You are currently viewing भारतीय नौ सेना ने शार्ट सर्विस कमीशन के 254 पदों पर भर्ती के लिए जारी की अधिसूचना

Indian Navy Recruitment 2024: इंडियन नेवी में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर हैI इंडियन नेवी ने शार्ट सर्विस कमीशन के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है ये भर्तियाँ 254 पदों पर की जा रहीं हैंI इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं I आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू हो रही है और इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैंI इस भर्ती प्रक्रिया के लिए केवल वही उम्मीदवार पात्र हैं जो अविवाहित हैंI 

Indian Navy Recruitment 2024 महत्वपूर्ण विवरण 

आर्गेनाइजेशन 

इंडियन नेवी

रिक्ति का नाम 

शार्ट सर्विस कमीशन (SSC) 

अधिसूचना जारी होने की तिथि 

19 फरवरी 2024 

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

24 फरवरी 2024  

आवेदन की अंतिम तिथि 

10 मार्च 2024  

रिक्तियों की संख्या 

254 

आधिकारिक वेबसाइट 

https://www.joinindiannavy.gov.in

 Indian Navy Recruitment 2024 पदों का विवरण 

जनरल सर्विस 

50 

पायलट, एयर ट्रैफिक, नेवल एयर ऑपरेशन   

46 

लोजिस्टिक्स 

30 

नवल अमेडमेंट 

10 

एजुकेशन 

18 

इंजीनियरिंग ब्रांच 

30 

इलेक्ट्रिक ब्रांच 

50 

नवल कंस्ट्रक्टर 

20 

Indian Navy Recruitment 2024 आधिकारिक अधिसूचना 

 Indian Navy Recruitment 2024 पात्रता 

आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 60 प्रतिशत अंको के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य हैI उम्मीदवार पात्रता से जुड़ी पूरी जानकारी अधिसूचना में चेक कर सकते हैंI 

Indian Navy Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया 

नेवी एसएससी अधिकारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें

चरण-1: नौसेना वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाएं

चरण-2: दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें या 

चरण-3: आवेदन पत्र भरें

चरण-4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

चरण-5: शुल्क का भुगतान करें

चरण-6: आवेदन पत्र प्रिंट करें

 

 

#भरतय #न #सन #न #शरट #सरवस #कमशन #क #पद #पर #भरत #क #लए #जर #क #अधसचन