शिवांश हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के फरीदाबाद में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां फूफा ने एक मासूम की हत्या महज उसके पिता द्वारा मारे गए थप्पड़ का बदला लेने के लिए कर दी, वो भी इस घटनाक्रम के छह साल के बाद। आपको सुनने में भले ही ये अजीब लगे लेकिन आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में हत्या का कारण केवल एक थप्पड़ का बदला बताया है। पुलिस ने दिल्ली निवासी आरोपी बलराम (40) को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
#मसम #क #हतयकर #थपपड #क #लय #बदलछह #सल #पहल #बचच #क #पत #न #मर #थ #तमच #तब #स #करध #सध #बठ #थ #फफ #Years #Faridabad #Uncle #Killed #Child #Revenge #Slap