You are currently viewing राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन, यहाँ चेक करें डिटेल्स

Rajasthan PTET Notification 2024: राजस्थान की पीटीईटी  ने राजस्थान टीचर बीएससी बीएड, बीए बीएड, और 2 वर्षीय बी एड कोर्स के लिए आवेदन आज से शुरू हो रहें हैं उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी यहाँ चेक कर सकते हैंI उम्मीदवार 31 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI      

Rajasthan PTET Notification 2024: राजस्थान की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू), कोटा ने 6 मार्च 2024 को राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) – 2024 अधिसूचना जारी की है। ये परीक्षा सत्र 2024-25 के लिए राजस्थान राज्य के विभिन्न संस्थानों में चार वर्षीय बीएससी बीएड, बीए बीएड और दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 9 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू हो रही है और इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI राजस्थान पीटीईटी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com है। 

Rajasthan PTET 2024 Apply Online 

Rajasthan PTET Notification 2024 महत्वपूर्ण विवरण 

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2024 की अधिसूचना जारी हो गई हैI इस बार ये परीक्षा कोटा की वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित हो रही हैI उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे दिए गए टेबल में चेक कर सकते हैंI 

परीक्षा का नाम 

राजस्थान पीटीईटी 2024 ( Rajasthan PTET 2024)     

आयोजित करने वाली यूनिवर्सिटी 

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू), कोटा

अधिसूचना जारी होनी की तिथि 

6 मार्च 2024

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

6 मार्च 2024

आवेदन की अंतिम तिथि 

31 मार्च 2024  

परीक्षा की तिथि 

9 जून 2024  

कोर्स का नाम 

चार वर्षीय बीएससी बीएड, बीए बीएड और दो वर्षीय बीएड

आवेदन शुल्क 

500 रु. 

आधिकारिक वेबसाइट 

ptetvmou2024.com

Rajasthan PTET 2024 योग्यता

राजस्थान पीटीईटी 2024 के लिए आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन है। साथ ही आरक्षित वर्ग के एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ओबीसी और ईबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों का 45% अंकों के साथ स्नातक/स्नातकोत्तर होना जरुरी हैI 

Rajasthan PTET 2024 सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन 

कला संकाय शिक्षण विषय:-

  • ड्राइंग और पेंटिंग
  • नागरिक शास्त्र
  • गृह विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • अंग्रेजी
  • भूगोल
  • हिन्दी
  • इतिहास
  • गणित
  • संगीत
  • राजस्थानी
  • सामाजिक अध्ययन
  • संस्कृत 
  • उर्दू
  • पंजाबी
  • नागरिक शास्त्र शिक्षण विषय का चयन करने के लिए आपको ग्रेजुएशन लेवल पर निम्नलिखित में से कोई एक विषय का चयन करना होगा तभी आप सिविक्स का चयन कर सकते हैंI  
  1. राजनीति विज्ञान
  2. लोक प्रशासन
  • सामाजिक अध्ययन शिक्षण विषय चयन करने के लिए आपको ग्रेजुएशन लेवल पर निम्नलिखित में से कोई 2 विषयों का ग्रेजुएशन लेवल पर पढ़ा होना आवश्यक है तभी आप सामाजिक अध्ययन का चुनाव कर सकते हैंI  अथवा नहीं कर सकते हैं- 
  1. इतिहास
  2. राजनीति विज्ञान
  3. लोक प्रशासन
  4. अर्थशास्त्र
  5. भूगोल
  6. दर्शन
  7. मनोविज्ञान
  8. समाजशास्त्र

विज्ञान संकाय शिक्षण विषय:-

  1. गृह विज्ञान
  2. अर्थशास्त्र
  3. भूगोल
  4. गणित
  5. भौतिकी
  6. जीव विज्ञान
  7. रसायन शास्त्र
  8. सामान्य विज्ञान
  • सामान्य विज्ञान शिक्षण विषय का चयन करने के लिए आपको ग्रेजुएशन लेवल पर निम्नलिखित में से कोई 2 विषयों का ग्रेजुएशन लेवल पर पढ़ा होना आवश्यक है तभी आप सामान्य विज्ञान का चुनाव कर सकते हैंI  अथवा नहीं कर सकते हैंI 

रसायन विज्ञान के साथ-साथ कोई विषय

  1. वनस्पति विज्ञान
  2. प्राणीशास्त्र
  3. जीव विज्ञान
  • जिसने बीएससी होम साइंस में कर रखी है वो टीचिंग सब्जेक्ट में केवल होम साइंस जनरल का ही चयन कर सकते हैंI 
  • जिसने बीएससी एग्रीकल्चर में कर रखी है वो टीचिंग सब्जेक्ट में केवल जनरल साइंस और बायोलॉजी का ही चयन कर सकते हैंI   

वाणिज्य संकाय शिक्षण विषय:-

जिसने स्नातक में निम्नलिखित विषय पढ़ें हैं –

1- बहीखाता रखना

2- वाणिज्य अभ्यास

उपरोक्त के विषयों के अतिरिक्त टीचिंग के लिए कोई अन्य विषय नहीं है|

Rajasthan PTET 2024 आवेदन प्रक्रिया 

पीटीईटी 2024 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें

  • नीचे दिए गए राजस्थान पीटीईटी 2024 अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं।
  • पीटीईटी 2024 आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com के होमपेज पर दिए गए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • वह कोर्स चुनें जिसके लिए आप 4 वर्षीय B.A B.Ed/ B.Sc में से आवेदन करना चाहते हैं। बिस्तर। 2 साल का बी.एड कोर्स. अवधि।
  • पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

#रजसथन #पटईट #परकष #क #लए #आज #स #कर #आवदन #यह #चक #कर #डटलस