You are currently viewing राजोरी में मुठभेड़:सुरक्षाबलों ने आतंकी मार गिराया, दो अफसर समेत चार बलिदान; 16 कोर कमांडर ने संभाला मोर्चा – Rajouri Encounter : Encounter Started In Bajimal Of Kalakot Rajouri Two Terrorists Feared To Be Surrounded

Rajouri Encounter : Encounter started in Bajimal of kalakot Rajouri two terrorists feared to be surrounded

पुलवामा में पहुंचे सुरक्षाबल
– फोटो : बासित जरगर

विस्तार


जम्मू संभाग के जिला राजोरी के बाजीमाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। माना जा रहा है कि जंगलों से घिरे इस इलाके में दो से तीन आतंकवादियों छिपे हैं। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है।

ताजा अपडेट के मुताबिक,  राजौरी में आतंकी हमले के दौरान चार जवान शहीद हुए हैं। जिसमें दो अधिकारी और दो जवान शामिल हैं। इलाके में सेना को तैनात कर दिया गया है। 16 कोर कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के रोमियो फोर्स कमांडर ऑपरेशन की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की एक विशेष खुफिया सूचना मिली थी। जिसके आधार पर जनरल एरिया सोलकी, कालाकोट में एक ऑपरेशन शुरू किया गया था। 22 नवंबर को सुबह नौ बजे जब तलाशी चल रही थी, तभी आतंकवादियों ने अपने ही सैनिकों पर गोलीबारी कर दी।

जवान का शव मिला

कैप्टन एमवी प्रांजल – 63 आरआर/ सिग्नल

जवानों का शव नहीं मिला

कैप्टन शुभम 9 पैरा (एसएफ) 

हवलदार माजिद, 9 पैरा (एसएफ)

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन और एक हवलदार बलिदान हो गए और एक जवान घायल है, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, सुरक्षाबलों ने यहां एक आतंकी को मार गिराया है।

 

जम्मू आईजीपी आनंद जैन ने बताया कि राजोरी के उपमंडल कालाकोट के तहत पुलिस स्टेशन धर्मसाल के अंतर्गत सोलकी गांव के बाजी माल इलाके में विशेष सूचना पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। दो आतंकवादियों के घिरे होने की आशंका है। मुठभेड़ को लेकर सेना और पुलिस के उच्च अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। 

 

चार दिन पहले जिले के कालाकोट क्षेत्र में संदिग्ध देखे जाने के बाद से सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। रविवार शाम को आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कालाकोट थाने के तहत जंगली इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया था।

सूत्रों के अनुसार बेरवी गांव में दो से तीन आतंकियों के किसी स्थानीय निवासी के घर आने और वहां खाना खाने की सूचना मिली थी। इसके बाद बड़े पैमाने पर उक्त गांव में सेना और पुलिस ने कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जोकि मंगलवार शाम को भी जारी था। सुरक्षा बलों ने बेरवी से सटे सलोकी, सियाल सुई, धर्मसाल, आदि वन क्षेत्रों में भी तलाशी शुरू की जो लगातार जारी रही। तलाशी अभियान में सेना और पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो भी जुटे। ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद भी ली गई।


#रजर #म #मठभडसरकषबल #न #आतक #मर #गरय #द #अफसर #समत #चर #बलदन #कर #कमडर #न #सभल #मरच #Rajouri #Encounter #Encounter #Started #Bajimal #Kalakot #Rajouri #Terrorists #Feared #Surrounded