
विवाहिता से दुष्कर्म की कोशिश
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में ऑडियो वायरल करने की धमकी देकर विवाहिता से घर में घुसकर सिरफिरे ने दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर विवाहिता के पति का गला काटने की धमकी दी गई। मामले में पीड़िता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एक कॉलोनी निवासी विवाहिता ने बताया कि शादी से पहले उनकी एक दूर के रिश्तेदार से फोन पर बात हो जाती थी। उसकी ऑडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उन पर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। आरोपी ससुराल स्थित उनके घर में घुस गया और उनको दुष्कर्म करने की नीयत से कमरे में ले जाने लगा।
इसी दौरान उनके पति आ गए तो उसने उनका गला काटने की धमकी दी। आसपास के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। आरोपी ने उनके देवर पर गोली चला दी, वह बाल-बाल बचे। मामले में उन्हाेंने शाहरुख समेत चार के खिलाफ जान से मारने की कोशिश, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
#सरफर #रशतदरऑडय #वयरल #करन #क #धमक #दकर #ववहत #पर #दषकरम #क #दबव #पत #क #गल #कटन #क #द #धमक #Attempt #Misdemeanor #Married #Woman #Making #Audio #Viral #Ghaziabad