हलाल पर बैन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुकान में अगर हलाल प्रमाणपत्र युक्त सामग्री रखी हुई मिली तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुकदमा दर्ज कराएगा। जिले में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य सामग्री के उत्पादों का निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके खिलाफ खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा और अभी जिले में दो-तीन दिन अभियान जारी रखा जाएगा। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की और 40 से अधिक सामग्री जब्त की।
#हलल #पर #परशसन #सखतयप #क #इस #जल #म #दकन #पर #छप #हलल #परमणपतर #यकत #समगर #मलन #पर #हग #कस #Case #Filed #Material #Halal #Certificate #Shops #Ghaziabad