You are currently viewing एनआईसी उत्तर कुंजी जारी nielit.gov.in से करें डाउनलोड

NIELIT NIC Answer Key 2024 Out: राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), नई दिल्ली ने वैज्ञानिक-बी, वैज्ञानिक अधिकारी/इंजीनियर-बी और वैज्ञानिक/तकनीकी सहायक सहित विभिन्न पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी आज 5 जनवरी 2024 जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने एनआईसी दिल्ली रिक्ति 2023 के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट calicut.nielit.in/nic23 पर अपनी लिखित परीक्षा उत्तर कुंजी देख सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैंI 

NIELIT NIC Answer Key 2024:

जो उम्मीदवार एनआईसी लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे अपनी उत्तर कुंजी नीचे दिए गए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक से चेक कर सकते हैंI 

NIELIT NIC Answer Key 2024 कैसे डाउनलोड करें ?  

चरण 1- राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.nielit.gov.in पर जाएं।

चरण 2- उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें ‘प्रावधान उत्तर-कुंजी के साथ उम्मीदवार प्रतिक्रिया पत्रक डाउनलोड करें (05-जनवरी-2024 दोपहर 2:00 बजे से)’

चरण 3- अब, अपना रोल-नंबर और पासवर्ड [YYYYMMDD प्रारूप में DOB] दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें।

चरण 4-  लॉग इन करने के बाद आप कैंडिडेट रिस्पॉन्स शीट और उत्तर-कुंजी डाउनलोड कर पाएंगे

चरण 5-  अपने उत्तर चेक करें 

NIELIT NIC Answer Key 2024

आर्गेनाइजेशन 

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी)

पद का नाम 

वैज्ञानिक-बी, वैज्ञानिक अधिकारी/इंजीनियर-बी, और वैज्ञानिक/तकनीकी सहायक-ए

रिक्तियों की संख्या 

598

परीक्षा की तारीख 

12, 13 और 14 दिसंबर 2023

उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख 

5 जनवरी 2024, शाम 5 बजे

चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार

ऑफिसियल वेबसाइट 

www.nielit.gov.in

 

#एनआईस #उततर #कज #जर #nielit.gov.in #स #कर #डउनलड