You are currently viewing यूपी में जूनियर इंजीनियर सिविल के 2 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती

UPSSSC JE Civil Recruitment 2024: यूपीएसएससी ने जूनियर इंजीनियर सिविल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैI ये भर्ती 2847 पदों पर होनी हैI उम्मीदवार 7 मई से 7 जून तक इस रिक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैंI उम्मीदवार पदों की पूरी जानकारी, पात्रता, महत्वपूर्ण विवरण और आवेदन प्रक्रिया के लिए डिटेल्स यहाँ चेक करेंI 

UPSSSC JE Civil Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर सिविल की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैI इस रिक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी और इसकी आखिरी तारीख 7 जून हैI ये रिक्तियां 2847 पदों पर की जाएंगीI हालाँकि अभी तक इसके परीक्षा की तिथि जारी नही की गई हैI इसके लिए केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो पीटीईटी परीक्षा में सफल हुए हैंI    

UPSSSC JE Civil Recruitment 2024 महत्वपूर्ण विवरण 

परीक्षा निकाय का नाम 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)  

रिक्ति का नाम 

जूनियर इंजीनियर सिविल

रिक्तियों की संख्या 

2847

अधिसूचना जारी होने की तिथि 

7 मार्च 2024  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

7 मई 2024   

आवेदन की अंतिम तिथि 

7 जून 2024  

ऑफिसियल वेबसाइट 

https://upsssc.gov.in/

  UPSSSC JE Civil Recruitment 2024 पदों का विवरण 

पद का नाम 

रिक्तियों की संख्या 

अवर अभियंता / सहायक विकास अधिकारी (सामान्य) 

2819  

अवर अभियंता सिविल (विशेष चयन) 

28 पद 

कुल पद 

2847

UPSSSC JE Civil Recruitment 2024 अधिसूचना 

UPSSSC JE Civil Recruitment 2024 पात्रता : 

रिक्ति का नाम 

शैक्षिक योग्यता 

आयुसीमा 

अवर अभियंता सिविल

यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 स्कोर कार्ड।

सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.

अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें

18 -40 वर्ष ,आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जायेगीI  

  UPSSSC JE Civil Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया 

उम्मीदवार आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

स्टेप-1 यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जायें

स्टेप-2 अवर अभियंता सिविल भर्ती 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें 

स्टेप-3 मांगे गए विवरण को दर्ज करें 

स्टेप-4 अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें 

स्टेप-5 आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो तो)

स्टेप-6 फार्म को जमा करें  

       

#यप #म #जनयर #इजनयर #सवल #क #हजर #स #अधक #पद #पर #नकल #भरत