You are currently viewing यूपी में सचिव के 134 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

UPSSSC Sachiv Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) ने सचिव पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैI ये भर्तियाँ सचिव के 134 पदों पर की जाएंगीI पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू होगी और उम्मीदवार 24 मई तक यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगेI इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए  उम्मीदवारों को पीईटी 2023 पास होना अनिवार्य हैI  हालांकि आयोग ने मुख्य परीक्षा की तिथियों का अभी तक ऐलान नहीं किया हैI 

 UPSSSC Sachiv Recruitment 2024 मुख्य विवरण 

परीक्षा निकाय का नाम 

उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC)

विभाग का नाम 

राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद 

रिक्ति का नाम 

सचिव

रिक्तियों की संख्या 

134 

अधिसूचना जारी होने की तिथि 

27 फरवरी 2024  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

24 अप्रैल 2024  

आवेदन की अंतिम तिथि 

24 मई 2024  

ऑफिसियल वेबसाइट 

upsssc.gov.in

  UPSSSC Sachiv Recruitment 2024 पदों का विवरण 

विभाग का नाम 

रिक्तियों की संख्या 

रिक्ति का नाम 

राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद

134 

सचिव

  UPSSSC Sachiv Recruitment 2024 पात्रता 

पद का नाम 

शैक्षिक योग्यता

आयुसीमा 

सचिव (राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद)

कृषि, कृषि विपणन, विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, या कृषि अर्थशास्त्र स्नातक (स्नातक) + यूपी पीईटी 2023

21-40 वर्ष

UPSSSC Sachiv Recruitment 2024 अधिसूचना 

UPSSSC Sachiv Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया 

यूपीएसएसएससी सचिव पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार 24 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI उम्मीदवार आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

स्टेप-1 :  यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें 

स्टेप-2:   यूपीएसएसएससी सचिव भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें 

स्टेप-3 : मांगे गए विवरण को दर्ज करें 

स्टेप-4 : अपनी फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें 

स्टेप-5 : फॉर्म को सबमिट करें 

स्टेप-6 : अब फॉर्म का प्रिंट आउट लेलें                    

#यप #म #सचव #क #पद #पर #नकल #भरत #जन #यगयत #और #आवदन #परकरय