You are currently viewing राजस्थान में स्टेनोग्राफर और पीए भर्ती की अधिसूचना जारी

RSMSSB Stenographer/ PA Recruitment 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैI ये भर्तियाँ स्टेनो/पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II के 474 पदों पर होंगीI जिनमें से 194 रिक्तियां स्टेनोग्राफर के पद के लिए और 280 पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II पदों के लिए हैं। पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 फरवरी से शुरू हो रही है और इच्छुक उम्मीदवार 29 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI   

RSMSSB Stenographer/ PA Recruitment 2024 महत्वपूर्ण विवरण 

आर्गेनाइजेशन 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)

रिक्ति का नाम 

स्टेनो/पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II

रिक्तियों की संख्या 

474

अधिसूचना जारी होने 

27  फरवरी 2024  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

29 फरवरी 2024  

आवेदन की अंतिम तिथि 

29 मार्च 2024  

ऑफिसियल वेबसाइट 

https://rsmssb.rajasthan.gov.in/

RSMSSB Stenographer/ PA Recruitment 2024 पदों का विवरण 

पद का नाम 

रिक्तियों की संख्या 

स्टेनोग्राफर

194

पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II

280

कुल पद 

474

RSMSSB Stenographer/ PA Recruitment 2024 पात्रता 

पद का नाम 

पात्रता  

स्टेनोग्राफर

उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी पास होना जरुरी है साथ ही उम्मीदवारों के पास ओ लेवल सर्टिफिकेट होना जरुरी हैI विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ेंI     

पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II

RSMSSB Stenographer/ PA Recruitment 2024 अधिसूचना 

RSMSSB Stenographer/ PA Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया:

आरएसएमएसएसबी स्टेनोग्राफर और पीए भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें

 चरण-1: आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं। 

चरण-2: दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें या 

चरण-3: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें

चरण-4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

चरण-5: आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें

चरण-6: आवेदन पत्र प्रिंट करें

 

#रजसथन #म #सटनगरफर #और #पए #भरत #क #अधसचन #जर