राजस्थान पुलिस
– फोटो : Social Media
विस्तार
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मंगलवार रात एक धार्मिक यात्रा पर पथराव से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। अधिकारियों ने कहा कि घायलों में से एक व्यक्ति की देर रात मौत हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया था। मामला राशमी थाना क्षेत्र का है। विवाद तब हुआ, जब कुछ लोगों ने एक मस्जिद के पास से यात्रा के गुजरने पर आपत्ति जताई। विवाद बढ़ने पर उन्होंने पथराव शुरू कर दिया।
उधर, पुलिस ने घटना के सिलसिले में 18 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही, शांति बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है। कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन बाद में श्याम लाल छीपा की मौत हो गई। एजेंसी
#Held #Stone #Pelting #Religious #Procession #Chittorgarh #News #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live