Step -1 : Graph/chart पर क्लिक करते है |
Step -2 : – Chart tools में से change chart Type (1) पर क्लिक करते है |
Step -3 :chart Type dialog में से हम यहाँ Line Chart सेलेक्ट करके OK क्लिक करते है |
इस प्रकार हम Activity 3 में बनाये गए column chart को Line chart में बदल सकते है |
इस दिए गए ग्राफ का अध्ययन करके हम नीचे दिए गए प्रश्नों को हल करते है |
1.राधेश्याम जी की सबसे ज्यादा बिक्री किन महीनों में होती है ?
उत्तर – राधेश्याम जी की सबसे ज्यादा बिक्री गर्मी के महीनों में होती है, जो कि अप्रैल , मई , जून, जुलाई होते है |
2. 32 डिग्री तापमान में राधेश्याम जी की बिक्री कितने रुपयों की हो सकती है ?
उत्तर – 32 डिग्री तापमान में राधेश्याम जी की बिक्री 1100 से 1500 तक हो सकती है
3. किस मौसम में राधेश्याम जी किसी पार्ट टाइम काम में समय लगा सकते है ?
उत्तर – सर्दियों के मौसम में राधेश्याम जी किसी पार्ट टाइम काम में समय लगा सकते है|