ICT - Class 8th - Data Representation and Processing - 1

 

Chapter – Data Representation and Processing

Learning to work with Spreadsheets

(स्प्रेडशीट का प्रयोग सीखना)

Tool used : Spreadsheet (स्प्रेडशीट) – Microsoft Excel –

 

पिछले नोट्स में Filter ऑप्शन का उपयोग करना सीखा था, आज हम Filter को उपयोग में लेते हुए एक activity करके देखते है – 

Activity – 7 :-

देवदत्त जी को ” High jump ” में भाग लेने वाले बच्चों की list देखनी है , आइये उनकी सहायता करें ।

” High jump ” जिस कॉलम में है उस कॉलम का नाम ” Individual Sport Played है । इस कॉलम के dropdown arrow पर click से नीचे दिया sub menu ( सब मेन्यु ) खुलेगाः

Step 1-

Step 2-

Note :- जिस column पर हमFilter लगाते है उस column पर funnel का निशान बना दिखाई देता है |

इस प्रकार हमें नीचे चित्र के अनुसार Filtered list मिल जाती है –

(नोट – जिन बच्चों के पास घर पर कंप्यूटर है वे सभी ऊपर दी गयी Activity के solution के according सोल्व करने की कोशिश करें | फिल्टर्स का उपयोग करके हम आगे के नोट्स में और भी Activity/Practice  सोल्व करने की कोशिश करेंगे |)

 

Content Protection by DMCA.com

 

जिन बच्चों ने पहले के नोट्स कॉपी में नहीं किये है वे सभी आज के नोट्स के साथ नीचे दिए गए लिंक से पहले का काम भी पूरा करेंगे |