Muhim
Muhim

Welcome to
Muhim  Competition Classes Online Examination Portal

आज के ऑनलाइन टेस्ट से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारियाँ-

अस्सलामुअलैकुम साथियों ,  पिछले हुए ऑनलाइन टेस्ट में कुछ टेक्निकल गड़बड़ियों के कारण से हमारा टेस्ट सही समय पर शुरू नहीं हो पाया था , और कुछ साथियों का टेस्ट सबमिट नहीं हो पाया साथ ही कुछ के साथ अन्य तरह की प्रॉब्लम्स भी हुई | लेकिन कई साथियों का टेस्ट सफलतापूर्वक सबमिट भी हुआ |

इन्ही सब चीजों को  ध्यान में रखते हुए आज आपके सामने मोबाइल की कुछ सेटिंग्स और टेस्ट के लिए गाइडलाइन्स दी जा रही है –

  1. मोबाइल में समय (Date & Time ) की सेटिंग्स | 
  2. ब्राउज़र (गूगल क्रॉम) की कुछ आवश्यक सेटिंग्स | 
  3. टेस्ट के लिए दिए गए लिंक्स से जुडी जानकारी | 
  4. टेस्ट के दौरान आवश्यक इंस्ट्रक्शंस (निर्देश)| 
  5. नेक्स्ट पेज जुड़ी परेशानी | 
  6. टेस्ट को फाइनल सबमिट करना | 

नोट : – ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए आपसे रिक्वेस्ट की जाती है की जहाँ तक हो सके आप सब गूगल क्रोम ब्राउज़र का ही उपयोग करें क्योंकि नीचे जो सेटिंग्स बताई जा रही है वह गूगल क्रोम ब्राउज़र के लिए ही है|

जैसे नीचे दिए गए फोटो में आपसे उन सभी इमेजेज को सेलेक्ट करके verify करने के लिए बोला गया है जिनमे ट्रैफिक लाइट नजर आ रही है, तो आप सिम्पली उन सभी फोटो को सेलेक्ट करके verify कर दें जिनमे आपको ट्रैफिक लाइट नज़र आ रही है, आसान है, आप थोडा पेशेंस रखे और ध्यान दे कि क्या करने के लिए बोला है |

verify

ऑनलाइन परीक्षा के लिए और निर्देश – कृपया ध्यान से पढ़ें और पेपर सॉल्व करें

उम्मीद है आगे के टेस्ट में हमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी इंशा’अल्लाह |

Thank You & All The Best

मुहिम कॉम्पिटिशन क्लासेज