You are currently viewing Aam Aadmi Party Will Start Lok Sabha Election Campaign From Today – Amar Ujala Hindi News Live

Aam Aadmi Party will start Lok Sabha election campaign from today

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा के लिए शुरू किया कैंपेन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आम आदमी पार्टी आज से लोकसभा चुनाव कैंपेन की शुरुआत की। केजरीवाल और भगवंत मान ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में कैंपेन लॉन्च किया। आम आदमी पार्टी छह राज्यों में चुनाव लडे़गी। लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने नारा दिया है- ‘संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल’। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्लीवासियों से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि मैं दिल्ली के हर परिवार का बेटा हूं। मैं दिल्ली के लिए अकेला लड़ रहा हूं। आम आदमी पार्टी के सात सांसद होंगे तो वे भी दिल्ली के लिए लड़ेंगे। मुझे दिल्ली और दिल्ली को मेरी जरूरत है। हमने दिल्ली में नौ साल में 30 फ्लाईओवर बनाए, बिजली मुफ्त की।

केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी, एलजी दिल्ली वालों से नफरत करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक तोड़े गए। दिल्ली में योजनाएं बंद कराई जा रही हैं। योगा योजना भी इन्होंने बंद करवा दी। उपराज्यपाल ने फरिश्ते स्किम को बंद कर दिया। ना तो ये लोग खुद कुछ करेंगे और ना ही हमें करने देंगे। 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, आज आप एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। दिल्लीवासियों ने पिछले चुनावों में प्रचंड जीत दिलाकर आप के प्रति अपार प्यार और विश्वास दिखाया है। हम काम की राजनीति में विश्वास करते हैं, नफरत की राजनीति में नहीं। अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिन-रात काम करते हैं, हालांकि, केंद्र सरकार दिल्ली जल बोर्ड जैसे सभी महत्वपूर्ण कार्यों को रोक रही है।

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि केंद्र दिल्ली के साथ अन्याय कर रहा है। इन्होंने जलबोर्ड को बर्बाद कर दिया। दिल्ली में हर योजना को रोका जा रहा है। केजरीवाल आपकी लड़ाई अकेले लड़ रहे हैं। पंजाब सीएम ने आगे कहा कि आपके काम रोकने वालों, परेशान करने वालों और विकास को रोकने वालों को पहचाने और उनके गलत कामों की सजा दें। हम आपके परिवार का हमेशा ख्याल रखने वाले हैंl अरविंद केजरीवाल अकेले लड़ रहे हैं लेकिन उनके पास आप सभी हैं और यही हमारी ‘शक्ति’ है। वो कहते हैं डबल इंजन, हम कहते हैं ‘डबल शक्ति’।

#Aam #Aadmi #Party #Start #Lok #Sabha #Election #Campaign #Today #Amar #Ujala #Hindi #News #Live