You are currently viewing Alwar News: More Than Five People Injured In Collision Between Two Cars – Amar Ujala Hindi News Live

Alwar News: More than five people injured in collision between two cars

सड़क हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलवर शहर के ज्योतिबा राव फुले सर्किल पर दो तेज रफ्तार कारों की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में एक कार में सवार एक परिवार के चार लोग घायल हुए हैं। इनमें दो महिलाएं, एक बच्ची समेत एक पुरुष शामिल है। जबकि, दूसरी कार में सवार एक दो लोगों भी घायल हुए हैं।

घायलों का अलवर सामान्य चिकित्सालय में इलाज जारी है, वहीं महिलाओं ओर बच्ची को सोलंकी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर कोतवाली और अरावली विहार पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से गाड़ियों को सड़क से हटवाकर यातायात शुरू कराया। 

अरावली विहार थाना अधिकारी शिवदत्त ने बताया कि घटना क्यों और कैसे हुई इसके लिए सीसीटीवी फुटेज देखेंगे। हादसे का शिकार हुई गाड़ियों को रास्ते से हटाकर यातायात शुरू कर दिया गया है। घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में एक ही परिवार के रोहित जैन, आरती जैन, सुमन जैन और प्रज्ञा जैन घायल हुए। अभी तक मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। 

#Alwar #News #People #Injured #Collision #Cars #Amar #Ujala #Hindi #News #Live