You are currently viewing Amazon Prime Video Series Matka King In Controversy After Female Actors Get Casting Call To Meet In Person – Entertainment News: Amar Ujala

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आगामी प्रस्तावित और संभावित कार्यक्रमों को लेकर बीते महीने के मध्य में मुंबई में अफरा तफरी के बीच एक कार्यक्रम आयोजित किया। आयोजन में देश भर से लोगों को बुलाया गया। कंपनी के शीर्ष पदाधिकारी भी विदेश से इस कार्यक्रम में पहुंचे। नेटफ्लिक्स से छिटककर अब प्राइम वीडियो के करीब आ चुके निर्माता, निर्देशक करण जौहर ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की और इसी दौरान अभिनेता विजय वर्मा की एक महत्वाकांक्षी सीरीज ‘मटका किंग’ का भी एलान किया गया। लेकिन, इस सीरीज की अभी तक कास्टिंग तक पूरी नहीं हो सकी है। और, इसका फायदा मुंबई में सक्रिय कुछ कास्टिंग एजेंट उठा रहे हैं।




मुंबई में 19 मार्च को हुए अमेजन प्राइम वीडियो के कार्यक्रम में इस ओटीटी पर आने वाली करीब 70 वेब सीरीज, फिल्में व अन्य कार्यक्रमों का एलान किया गया। इनमें से तमाम फिल्में वे हैं जो निर्माण के किसी न किसी चरण से गुजर रही हैं और इनका प्रसारण इस ओटीटी पर इनकी सिनेमाघरों में रिलीज के बाद किया जाएगा। इन सारे कार्यक्रमों के बीच सबसे दिलचस्प एलान रहा वेब सीरीज ‘मटका किंग’ का। मटका एक तरह का जुआ है, जो मुंबई में बीती सदी में खूब फला फूला।


सीरीज के एलान के समय अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से बताया गया कि वेब सीरीज ‘मटका किंग’ बीती सदी के सातवें दशक की मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी एक ऐसी कहानी है जिसमें कपास का एक व्यापारी शहर में ‘मटका’ का धंधा शुरू करता है। मुंबई और महाराष्ट्र में लंबे अरसे तक खूब चलते रहे जुए के इस तरीके को काफी लोकप्रियता मिली है और माना जाता है कि ये कहानी मुंबई के असली मटका किंग रतन खत्री की जीवनी से प्रेरित है। रतन खत्री ने मुंबई में सट्टा खेलने का बिल्कुल अलग तरीका विकसित किया और उन दिनों 25 पैसे लगाने पर लोगों को ढाई रुपये यानी लागत से 10 गुना तक रकम जीतने का लालच रहता था।


अमेजन प्राइम वीडियो ने जब इस वेब सीरीज ‘मटका किंग’ का 19 मार्च को एलान किया तो उसके साथ सिर्फ अभिनेता विजय वर्मा का ही नाम सार्वजनिक किया गया। सीरीज के निर्देशक के रूप में मराठी सिनेमा के निर्देशक नागराज मंजुले का नाम बताया गया। मंजुले ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘झुंड’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा है। मंजुले ने अभय कोराने के साथ मिलकर इस सीरीज को लिखा भी है। लेकिन 19 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक इस सीरीज में किसी नए और स्थापित कलाकार की एंट्री अब तक नहीं हुई है। सोमवार तक भी सीरीज को बनाने वाली कंपनी रॉय कपूर फिल्म्स की वेबसाइट पर भी सिर्फ विजय वर्मा का ही फोटो कलाकारों के विवरण में लिखा हुआ है।

Vidyut Jammwal: 12 साल बाद विद्युत जामवाल की तमिल सिनेमा में वापसी! एआर मुरुगादॉस की इस फिल्म में आएंगे नजर


इस बीच ‘अमर उजाला’ को जानकारी मिली है कि इस सीरीज के नाम पर कास्टिंग के कई लोग सक्रिय है और वेब सीरीज ‘मटका किंग’ में अभिनेता विजय वर्मा की पत्नी का किरदार निभाने के लिए कई ऐसी अभिनेत्रियों से संपर्क कर रहे हैं जिनके अभिनय को हाल की फिल्मों या सीरीज में सराहा गया है। खुद को नागराज मंजुले का सहायक बनाने वाले एक शख्स ने इसी सिलसिले में कई अभिनेत्रियों से उनका ऑडिशन मांगा है। इन ऑडीशन्स का नतीजा क्या रहा और इन्हें सीरीज के निर्देशक मंजुले ने देखा या नहीं, इस बारे में भी इस सहायक ने इन अभिनेत्रियों को ऑडीशन मांगे जाने के हफ्ते भर बाद तक कुछ नहीं बताया है। हां, इस सहायक ने इस ऑडिशन को दोतरफा संवाद वाला बनाने के लिए इनमें से कुछ अभिनेत्रियों को निजी तौर पर मिलने का आमंत्रण जरूर दिया है।

Voices of Resilience: यूके थिएटर ने फिलिस्तीनी लेखकों के कार्यक्रम को किया रद्द, वजह सामने आने के बाद से विवाद


#Amazon #Prime #Video #Series #Matka #King #Controversy #Female #Actors #Casting #Call #Meet #Person #Entertainment #News #Amar #Ujala