You are currently viewing Andhra Pradesh Polls Mp Kesineni Srinivas Resigns From Tdp, Parliament, Meets Ysrcp Chief Jagan Mohan Reddy – Amar Ujala Hindi News Live

Andhra Pradesh Polls MP Kesineni Srinivas resigns from TDP, Parliament, Meets YSRCP chief Jagan Mohan Reddy

Kesineni Srinivas Meets CM Jagan Mohan Reddy
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को बड़ा झटका लगा है। लोकसभा सांसद केसिनेनी श्रीनिवास (नानी) ने बुधवार को पार्टी और संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। श्रीनिवास ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। श्रीनिवास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मैंने विजयवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपनी सदस्यता से अपना इस्तीफा स्पीकर को ईमेल के जरिये सौंप दिया है। मैंने उनसे तत्काल प्रभाव से इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है। 

टीडीपी से इस्तीफा देने के बाद श्रीनिवास ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की। सीएम जगन के साथ मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए श्रीनिवास ने कहा कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के साथ सार्थक शिष्टाचार मुलाकात हुई। आंध्र प्रदेश की प्रगति और विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा हुई। प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण के लिए उनके समय और प्रतिबद्धता के लिए आभारी हूं। 

#Andhra #Pradesh #Polls #Kesineni #Srinivas #Resigns #Tdp #Parliament #Meets #Ysrcp #Chief #Jagan #Mohan #Reddy #Amar #Ujala #Hindi #News #Live