10:23 AM, 24-Mar-2024
‘केजरीवाल दिल्ली वालों को सिर्फ मतदाता नहीं, बल्कि अपने परिवार की तरह मानते हैं’
केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफी समस्याएं हो रहीं है। इसे लेकर मैं चितित हूं। चूंकि मैं जेल में हूं, इस वजह से लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए। गर्मियां भी आ रही हैं। जहां पानी की कमी है, वहां उचित संख्या में टैंकरों का इंतज़ाम कीजिए। मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को उचित आदेश दीजिए ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो। जनता की समस्याओं का तुरंत और समुचित समाधान होना चाहिए। जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल महोदय का भी सहयोग लें। वे भी आपकी जरूर मदद करेंगे।’
10:22 AM, 24-Mar-2024
ईडी की कस्टडी से केजरीवाल ने जल मंत्री को निर्देश दिए
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी हिरासत से दिल्ली की पानी और सीवर व्यवस्था के संबंध में जल मंत्री को निर्देश दिए। उनको कहा कि उन्हें ईडी कस्टडी के दौरान मालूम हुआ कि अनेक इलाकों में पानी व सीवर समस्या उत्पन्न हो गई है। इसलिए इस समस्या का समाधान करने के लिए कदम उठाए जाएं। जल मंत्री मुख्य सचिव समेत सभी अधिकारियों को इस संबंध में आदेश दे। उपराज्यपाल से सहयोग मांगा जाए। वह इस मामले में अवश्य मदद करेंगे।
10:19 AM, 24-Mar-2024
केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में ‘आप’ का प्रदर्शन
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आईटीओ फुट ओवरब्रिज पर आप कार्यकर्ताओं ने प्रर्दशन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ह्यूमन चेन बनाकर कर केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध रहे हैं।
09:37 AM, 24-Mar-2024
शरत रेड्डी ने दबाव में बदला बयान: आप
आम आदमी पार्टी का कहना है कि ईडी की तरफ से मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया शरत रेड्डी का पूर्व में बयान था कि वह अरविंद केजरीवाल को नहीं जानता है। लेकिन जमानता मिलते ही शरत रेड्डी पलट गया और सरकारी गवाह बन गया। अब उसी शरत रेड्डी ने बयान के आधार पर सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है। आतिशी ने पीएम नरेंद्र मोदी और ईडी को चुनौती देते हुए कहा कि शराब घोटाले में अब मनी ट्रेल मिल गया है। इसलिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
08:59 AM, 24-Mar-2024
‘आप’ ने की जेपी नड्डा की गिरफ्तारी की मांग
दिल्ली शराब घोटाले के करीब 60 करोड़ रुपए का मनी ट्रेल भाजपा के खाते में मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की गिरफ्तारी की मांग की है। आप नेता आतिशी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक होते ही भाजपा और शराब कारोबारी शरत रेड्डी के बीच मनी ट्रेल का लिंक देश की जनता के सामने आ गया है। दिल्ली शराब मामले में गिरफ्तारी से पहले शरत रेड्डी ने भाजपा को 4.5 करोड़ दिए थे और गिरफ्तारी के बाद 55 करोड़ रुपए दिए।
08:33 AM, 24-Mar-2024
ईडी की कस्टडी से केजरीवाल का पहला आदेश
CM Arvind Kejriwal issues the first order related to the Delhi Government, from ED custody. Through a note, he issued an order for the Water Department. Minister Atishi to hold a press conference: Sources
— ANI (@ANI) March 24, 2024
08:17 AM, 24-Mar-2024
आप नेताओं को सीएम की गिरफ्तारी का गम नहीं, होली खेलते दिखे सोमनाथ : भाजपा
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आप नेताओं को दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का तनिक भी गम नहीं है। इतना ही नहीं वह पार्टी लाइन से भी अलग दिखाई देते हैं। गोपाल राय ने केजरीवाल के गिरफ्तारी के विरोध में होली नहीं मनाने की घोषणा की थी, लेकिन 14 घंटे से भी कम समय के बाद उनके विधायक सोमनाथ भारती मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के विजय पार्क में लोगों के चेहरे पर रंग लगाते दिखे। प्रेसवार्ता में कपूर ने होली खेलते हुए आप नेताओं की तस्वीर और वीडियो भी दिखाया। उन्होंने कहा कि पार्टी के फैसले और केजरीवाल के प्रति सोमनाथ भारती का अनादर साफ दिखता है। लोग सोच रहे हैं कि जब सोमनाथ कठिन दौर से गुजर रहे अपने केजरीवाल का समर्थन नहीं कर सकते तो वह जरूरत और संकट की घड़ी में आम लोगों का समर्थन कैसे करेंगे।
07:39 AM, 24-Mar-2024
आतिशी ने की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग
आम आदमी पार्टी ने शनिवार को दावा किया है कि दिल्ली शराब नीति घोटाले के 60 करोड़ का मनी ट्रेल भाजपा के खाते में मिला है। मंत्री व आप नेता आतिशी ने कहा कि इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की गिरफ्तारी होनी चाहिए। चुनावी बांड की जानकारी सार्वजनिक होते ही भाजपा और शराब कारोबारी शरत रेड्डी के बीच मनी ट्रेल का लिंक सामने आ गया है। गिरफ्तारी से पहले शरत रेड्डी ने भाजपा को 4.5 करोड़ दिए थे और गिरफ्तारी के बाद 55 करोड़ रुपये दिए। आतिशी ने दावा किया कि ईडी की तरफ से मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया शरत रेड्डी का पूर्व में बयान था कि वह अरविंद केजरीवाल को नहीं जानते, लेकिन बाद में पलट गए। अब रेड्डी के बयान के आधार पर सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में दो साल से सीबीआई-ईडी की जांच चल रही है, लेकिन जांच में पैसा कहां गया, क्या घोटाला हुआ इस बारे में जांच एजेंसियां कोर्ट को कुछ बता नहीं पाईं।
07:39 AM, 24-Mar-2024
चुनाव प्रचार को दबाने की कोशिश : सौरभ
सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को बताया कि पार्टी कार्यालय के चारों तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी और मंत्रियों तक को कार्यालय जाने से रोका। इसका जवाब पुलिस अफसरों के पास नहीं है। देश में चुनाव अचार संहिता लागू है। सभी संस्थाएं चुनाव आयोग के अधीन आती हैं, तो फिर किसके आदेश पर पुलिस रोक रही है।
07:37 AM, 24-Mar-2024
‘जो भी भाजपा के खिलाफ बोलता है, उसके पीछे ईडी और सीबीआई छोड़ देते हैं’
आप के राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार देश की संस्थाओं को खत्म कर रही है। जो भी भाजपा के खिलाफ बोलता है, उसके पीछे ईडी और सीबीआई छोड़ दी जाती है। विपक्ष के नेताओं को डराया जा रहा है। सरकार ने बिना किसी सबूत के पहले ही सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार कर रखा है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली की जनता सड़कों पर उतर आई है।
#Arvind #Kejriwal #Arrested #Live #Updates #Aap #Protest #Today #Delhi #Kejriwals #Arrest #News #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live