You are currently viewing Arvind Kejriwal Spends Time Reading Books, Doing Yoga, Meditation In Tihar – Amar Ujala Hindi News Live

Arvind Kejriwal spends time reading books, doing yoga, meditation in Tihar

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में अपना ज्यादातर समय ध्यान करने, किताबें पढ़ने और योग करने में बिता रहे हैं। जेल सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। एशिया की सबसे बड़ी जेल में बंद होने वाले पहले मौजूदा मुख्यमंत्री केजरीवाल को तिहाड़ की जेल नंबर 2 के जनरल वार्ड नंबर तीन में स्थित 14 फुट लंबे आठ फीट चौड़े कमरे में रखा गया है।

जेल के सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल दिन में ज्यादातर समय किताबें पढ़ते हैं और योग करते हैं तथा हर दिन दो बार ध्यान लगाते हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘वह हर दिन सुबह और शाम करीब डेढ़ घंटे योग करते हैं और ध्यान लगाते हैं।’ उन्हें अक्सर अपने सेल में कुर्सी पर बैठकर किताबें पढ़ते और कुछ लिखते देखा जाता है।

जेल के एक अधिकारी ने कहा कि केजरीवाल कैदियों के लिए लाइब्रेरी में उपलब्ध किताबें भी पढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई अन्य किताब नहीं मांगी है। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री को अपने कक्ष में 20 चैनलों वाला एक टीवी उपलब्ध कराया गया है, लेकिन वह इसे देखने के बहुत शौकीन नहीं हैं।

#Arvind #Kejriwal #Spends #Time #Reading #Books #Yoga #Meditation #Tihar #Amar #Ujala #Hindi #News #Live