प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के कारण कर्तव्यपथ से रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्यपथ से जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्यपथ से मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्यपथ से सी-हेक्सागन पर सुबह 10:15 से दोपहर 12:30 बजे तक आवाजाही प्रतिबंध होगी। 17, 18, 20 और 21 जनवरी को विजय चौक से इंडिया गेट तक परेड रिहर्सल की जाएगी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। ट्रैफिक दिशा निर्देश में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल की निर्बाध आवाजाही के लिए सड़कों पर यातायात डायवर्ट रहेगा। इस बीच विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी। यातायात पुलिस ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। लोगों से ये भी कहा है कि किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं।
#Avoid #Routes #Delhi #Due #Republic #Day #Parade #Rehearsal #Amar #Ujala #Hindi #News #Live