You are currently viewing Bank Holiday: इस सप्ताह चार दिन बैंक रहेंगे बंद, आज ही करले अपने जरूरी काम

इंटरनेट डेस्क। आज से नए सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है और आपको इस सप्ताह में बैंक से जुड़े काम है तो आपको जल्द से जल्द होने पूरा कर लेने चाहिए। इसका कारण यह है की इस सप्ताह पांच बैंक हॉलिडे रहने वाले हैं जिसमें संडे भी शामिल है। वैसे पूरे देश में एक साथ ये हॉलिडे नहीं है। अलग अलग राज्यों में अगल अलग डे पर ये छुट्टियां है।

इन बैंक हॉलिडे में से एक दिन रविवार का होगा, जबकि बाकी चार स्टेट स्पेसिफिक हॉलिडे रहेंगे। ऐसे में आप भी बैैंक जाए और आप दूसरे स्टेट में रहते है तो आप जाने से पहले देख ले की कही आपके यहां बैंक की छुट्टी तो नहीं है।

कौन सी तारीखों पर कहां बंद रहेंगे बैंक
26 जून 2023- खर्ची पूजा के कारण त्रिपुरा में आज बैंक बंद है।
28 जून 2023ः ईद उल अजहा के मौके पर केरल, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
29 जून 2023ः ईद उल अजहा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
30 जून 2023ः रीमा ईद उल अजहा के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
2 जुलाई2023ः रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

pc-housing.com

#Bank #Holiday #इस #सपतह #चर #दन #बक #रहग #बद #आज #ह #करल #अपन #जरर #कम