बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी।
– फोटो : एएनआई
विस्तार
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार शाम अटारी सीमा पर हुई बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान बीएसएफ जवानों में हाई जोश दिखा। हजारों की संख्या में पहुंचे सैलानियों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारों के साथ बीएसएफ के जांबाजों का हौसला बढ़ाया। गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में अटारी सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह के दौरान बॉर्डर पर देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला। अटारी बॉर्डर पर जवानों का शौर्य देख लोगों का का उत्साह भी बढ़ गया। सैलानियों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार की सुबह ज्वाइंट चेक पोस्ट अटारी पर सेक्टर हेडक्वार्टर खासा के डीआईजी संजय गौड़ तिरंगा फहराएंगे। इस अवसर पर जवानों को बधाई देंगे और मिठाई बांटेंगे। वहीं अटारी बॉर्डर पर 26 जनवरी को स्पेशल डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन होने वाली रिट्रीट सेरेमनी खास रहने वाली है, क्योंकि स्कूलों के बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहेगा।
डीजी नितिन अग्रवाल होंगे विशेष मेहमान
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल गणतंत्रता दिवस के मौके पर अटारी बॉर्डर पर विशेष मेहमान होंगे। बल के पूर्व डीजी की तरह वे जहां रिट्रीट सेरेमनी देखेंगे, वहीं, मीडिया को भी संबोधित करेंगे।
#Beating #Retreat #Ceremony #Attariwagah #Border #Eve #Republic #Day #Amar #Ujala #Hindi #News #Live