You are currently viewing Bengaluru Cafe Blast: एनआईए ने जारी की आरोपी की फोटो, जानकारी देने वाले को मिलेगा 10 लाख का इनाम

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में 6 दिन पूर्व हुए बम ब्लास्ट मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है और इस मामले में आरोपी की पहचान हो चुकी है। ऐसे में घटना की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने ब्लास्ट को अंजाम देने वाले संदिग्ध आरोपी की तस्वीर जारी की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो एजेंसी ने तस्वीर जारी करते हुए कहा की जो कोई भी उसके बारे में जानकारी देगा, उसे 10 लाख रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि जांच एजेंसी को मामले की जांच के दौरान एक अहम सुराग हाथ लगा है। उन्होंने आगे कहा की इस मामले की जांच एनआईए और सीसीबी की स्पेशल विंग मिलकर कर रही है।

इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी पार्क लिमिटेड के पास स्थित रामेश्वरम कैफे के पास बीते 1 मार्च को बम ब्लास्ट हुआ था। जांच एजेंसी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर लिया हैं जिसके बाद उसकी तस्वीर सार्वजनिक कर दी गई है।

pc- hindustan

#Bengaluru #Cafe #Blast #एनआईए #न #जर #क #आरप #क #फट #जनकर #दन #वल #क #मलग #लख #क #इनम