You are currently viewing Bharatpur:स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल – Passengers Injured When Sleeper Coach Bus Went Out Of Control And Climbed On The Divider

Passengers injured when sleeper coach bus went out of control and climbed on the divider

स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भरतपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओरैया से अहमदाबाद जा रही स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने से पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। सूचना पर पहुंची चिकसाना थाना पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

ज्यादातर यात्री यूपी के

इस हादसे में महिला और मासूम बच्चों के साथ पुरुष भी घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुए ओरैया निवासी राधाकृष्ण ने बताया कि वह अहमदाबाद में मजदूरी का कार्य करता है। औरैया से स्लीपर कोच बस में अहमदाबाद जाने के लिए बैठा था। स्लीपर कोच में करीब 40 से अधिक स्वारिया मौजूद थी। सुबह 4 बजे के आस पास भरतपुर जिले के जयपुर-भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊंचा नगला बॉर्डर के पास ड्राइवर को नींद आने के चलते बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। डिवाइडर पर चढ़ने से भरभराकर बस पलट गई। बताया जा रहा है कि अधिकतर घायल उत्तर प्रदेश के औरैया के निवासी हैं। जिनका जिला आरबीएम अस्पताल में उपचार जारी है। 

#Bharatpurसलपर #कच #बस #अनयतरत #हकर #डवइडर #पर #चढ #एक #दरजन #स #अधक #यतर #घयल #Passengers #Injured #Sleeper #Coach #Bus #Control #Climbed #Divider