You are currently viewing Bharatpur News: The Miscreants Ran Away After Firing In The Air Outside The House, The Case Is Suspicious – Amar Ujala Hindi News Live

Bharatpur News: The miscreants ran away after firing in the air outside the house, the case is suspicious

कारतूस का खोल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उन्हें वहां फायरिंग के कोई भी सबूत नहीं मिले। बाद में घर के बाहर एक कारतूस का खाली खोल मिला। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।

जिले के बंशी पहाड़पुर इलाके के रहने वाले अरुण ने बताया कि शनिवार देर रात वह घर के बाहर नोहरे में सो रहा था, तभी बाइक पर दो लोग आए और घर के बाहर खड़े होकर हवाई फायर करके फरार हो गए।

इसकी सूचना अरुण ने उसी समय कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। काफी तलाश करने के बाद भी फायरिंग के कोई सबूत नहीं मिलने के बाद पुलिस की टीम वापस चली गई।

सुबह के समय जब परिजनों ने घर के बाहर कारतूस के खाली खोल की तलाश की तो उन्हें कारतूस का एक खाली खोल घर के बाहर पड़ा मिला। फिलहाल अरुण और उसके परिवार की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है।

#Bharatpur #News #Miscreants #Ran #Firing #Air #House #Case #Suspicious #Amar #Ujala #Hindi #News #Live