You are currently viewing Bikaner:पेंट्रीकार से यात्रियों को परोसी जाने वाली शराब की खेप बरामद, आरपीएफ ने की कार्रवाई – Consignment Of Liquor To Be Served To Passengers Recovered From Pantry Car

Consignment of liquor to be served to passengers recovered from pantry car

पेंट्रीकार से यात्रियों को परोसी जाने वाली शराब की खेप बरामद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेंट्रीकार से यात्रियों को परोसी जाने वाली शराब की बोतलें, अवैध रूप से परिवहन की जा रही पटाखों की खेप को बरामद किया है। आरपीएफ ने इस मामले में पेंट्रीकार कर्मी को रंगे हाथ दबोचा है। आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय पिसे के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत यह छापेमारी की गई है।

बता दें कि हिसार से परिचालित होने वाली ट्रेन की पेंट्रीकार में शराब की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने पेंट्रीकार कर्मी को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। पेंट्रीकार कर्मी यह शराब ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को बेचने वाला था।

शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी

इसी प्रकार श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर तथा लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर 18-18 हजार रुपए की शराब जब्ती की कार्रवाई की गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर नीलू गोठवाल ने बताया कि शराब के साथ-साथ श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से 7 हजार के डोडा पोस्ट और बीकानेर रेलवे स्टेशन से करीब 2 हजार के पटाखे का परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

#Bikanerपटरकर #स #यतरय #क #परस #जन #वल #शरब #क #खप #बरमद #आरपएफ #न #क #कररवई #Consignment #Liquor #Served #Passengers #Recovered #Pantry #Car