You are currently viewing Bikaner News: Miscreants Beat Up Girl Sitting In Shop Mother Died – Amar Ujala Hindi News Live

Bikaner News: Miscreants beat up girl sitting in shop mother died

मारपीट से महिला की मौत।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीकानेर जिले के नोखा के रायसर गांव में बुधवार रात को खेत में बनी दुकान पर बैठी बालिका से कुछ बदमाश शराब के नशे में उलझ गए। विवाद के बाद उन्होंने बालिका के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बालिका की आवाज सुनकर माता-पिता दुकान पर पहुंचे तो शराबी युवकों ने उन पर भी हमला बोल दिया। बीच-बचाव कर रही मां की झगड़े में मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार पूनमाराम नायक रायसर रोड पर बने अपने खेत में रहता है। बुधवार देर रात खेत में बनी दुकान पर बेटी को बिठाकर खुद किसी काम से ढाणी की और चला गया था। उसके जाने के बाद तीन-चार बदमाश शराब के नशे में बालिका से उलझ गए और उन्होंने बालिका के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके आवाज लगाने पर खेत से उसके पिता पूनमाराम नायक और मां श्रवणी देवी (35) मौके पर पहुंची। उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की तो बदमाशों ने लाठी-डंडों से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमले में श्रवणी देवी और पूनमाराम को गंभीर चोटें आई हैं। 

शोर-शराबा सुनकर आस-पास के खेतों से अन्य लोग मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी वहां से भाग गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने श्रवणी देवी को मृत घोषित कर दिया। पूनमाराम का बागड़ी हॉस्पिटल में इलाज करवाया गया। उसके मुंह पर टांके आए हैं। श्रवणी देवी के शव को बागड़ी रेफरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना की सूचना मिलने पर नोखा थानाधिकारी आदित्य काकड़े, ओंकारसिंह आदि भी हॉस्पिटल पहुंचे। केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है। 

#Bikaner #News #Miscreants #Beat #Girl #Sitting #Shop #Mother #Died #Amar #Ujala #Hindi #News #Live