dushyant kumar
– फोटो : एएनआई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने तीखा प्रहार किया है। उन्होंने यहां तक कह डाला कि जेल से सरकार नहीं सिर्फ गैंग चलते हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा “दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई मुख्यमंत्री जेल के अंदर हैं और वे अपनी ज़िद के कारण वहां से मंत्रालय चलाना चाहते हैं। आज तक ऐसा नहीं हुआ है… उन्हें(अरविंद केजरीवाल) याद आ रहा है कि वे एक गैंग के सरगना हैं। सिर्फ चोर ही जेल से गैंग चलाते हैं।
#WATCH दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई मुख्यमंत्री जेल के अंदर हैं और वे अपनी ज़िद के कारण वहां से मंत्रालय जलाना चाहते हैं। आज तक ऐसा नहीं हुआ है… उन्हें(अरविंद केजरीवाल) याद आ रहा है कि वे एक गैंग के सरगना हैं। सिर्फ चोर… pic.twitter.com/s84bxgo9S9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2024
दरअसल, रविवार को आप की मंत्री आतिशी ने कहा था कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। जेल से सरकार चलाएंगे। जेल से आदेश पास होंगे और हम अमल करेंगे। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि हमारे एक भी आदमी तोड़कर दिखाओ। 400 पार का नारा लगाने वालों ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर अपने आपको 40 पर समेटने का कदम उठा लिया है।
जनता का नहीं रुकेगा कोई भी काम: आप
सिविक सेंटर में रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों और पार्षदों की अहम बैठक हुई। इसमें आप के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले आदेश की जानकारी दी। साथ ही, बताया कि जनता का कोई भी काम रुकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सभी विधायकों-पार्षदों और कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री के संदेश को दिल्ली की जनता तक पहुंचाने को कहा।
#Bjp #Leader #Dushyant #Kumar #Counterattack #Statement #Delhi #Government #Minister #Atishi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live