दिल्ली पुलिस
– फोटो : फाइल फोटो
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में डेटिंग एप के जरिये एक लड़के से दोस्ताना बढ़ाना युवक को महंगा पड़ गया। लड़का युवक से मिलने के लिए कार लेकर पहुंच गया। उसने पीड़ित युवक को कार के अंदर बैठा लिया। दोनों शकरपुर इलाके में पहुंचे और कार का कवर डालकर उसके भीतर अश्लील हरकत करने लगे।
इस बीच चार-पांच आरोपी वहां पहुंचे और उन्होंने बिना कपड़ों के वीडियो बना लिया। इसके बाद मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगने लगे। आरोपियों ने पीड़ित की पत्नी से भी रुपये मांगे। बाद में पीड़ित का फोन भी छीन लिया। किसी तरह युवक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। शकरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एरिया प्रीत विहार का बताकर युवक को प्रीत विहार थाने छोड़ दिया गया। इसके बाद प्रीत विहार वाले वापस शकरपुर छोड़ गए। बाद में पीड़ित की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवक सलमान (29) (बदला हुआ नाम) पूर्वी दिल्ली के गणेश नगर इलाके में रहता है। वह एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी का काम देखता है। सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ दिन पहले अपने फोन पर एक डेटिंग एप डाउनलोड किया था। एप पर एक युवक से उसकी दोस्ती हुई। दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे। दोनों ने एक दूसरे को अपनी फोटो भी भेजी। इसके बाद मुलाकात की बात तय हुई। 29 मार्च को मिलने का प्लान बना और युवक कार लेकर निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास पहुंच गया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें सरगना की पहचान हिमांशु गुप्ता के रूप में हुई है व अन्य चार साथी गौरव कश्यप उर्फ लालू, शादाब अंजुम उर्फ राहुल, सुशांत कुमार व दीपांशु कुमार उर्फ चिंटू के रूप में हुई है।
#Blackmailed #Young #Man #Making #Obscene #Video #Amar #Ujala #Hindi #News #Live