You are currently viewing Chandigarh Mayor Election Importance Before Lok Sabha Bjp Faces Strong Challenge From Aap Congress Alliance – Amar Ujala Hindi News Live

Chandigarh Mayor Election Importance before Lok Sabha Bjp Faces Strong Challenge from Aap Congress Alliance

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर आप सांसद राघव चड्ढा
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


चंडीगढ़ में इन दिनों शहरी निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है। यहां गुरुवार (18 जनवरी को) नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए मतदान होने थे लेकिन इसे ऐन वक्त पर स्थगित कर दिया गया। दरअसल, पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह की तबीयत अचानक खराब हो गई। इस वजह से चुनाव को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया।

इस चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने साथ मिलकर उम्मीदवार उतारे हैं। मेयर पद के उम्मीदवार आप से हैं तो सीनियर डिप्टी  मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार कांग्रेस से हैं। चुनाव स्थगित होने पर आप सांसद राघव चड्ढा ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया है। 

आइये जानते हैं कि चंडीगढ़ में शहरी निकाय के चुनाव का कार्यक्रम क्या था? यह चुनाव कैसे होना है? किस दल से कौन उम्मीदवार है? कांग्रेस-आप ने गठबंधन क्यों किया? इस चुनाव की कितनी अहमियत है? चुनाव स्थगित होने पर भाजपा और कांग्रेस का क्या कहना है? अब आगे क्या होगा? 

#Chandigarh #Mayor #Election #Importance #Lok #Sabha #Bjp #Faces #Strong #Challenge #Aap #Congress #Alliance #Amar #Ujala #Hindi #News #Live