You are currently viewing Child Falls Into Borewell At Delhi Jal Board Plant, Keshopur Mandi News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Child Falls Into Borewell at Delhi Jal Board Plant, Keshopur Mandi News in Hindi

बोरवेल में गिरा बच्चा
– फोटो : एएनआई

विस्तार


दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर बड़ा हादसा हुआ है। यहां शनिवार देर रात 2.45 बजे एक 40-फीट गहरे और डेढ़ फीट चौड़े बोरवेल में एक इंसान गिर गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), और दिल्ली पुलिस की टीमें बचाव अभियान में लगी हैं। हालांकि, बोरवेल में गिरे इंसान को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। यह स्पष्ट नहीं है कि बोरवेल में बच्चा गिरा है या कोई बड़ा शख्स। उधर, दिल्ली की जल मंत्री आतिशी मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। वहीं, भाजपा नेता कमलजीत सहरावत पार्टी नेताओं के साथ पहुंची हैं।

एनडीआरएफ की टीम निरीक्षक वीर प्रताप सिंह के नेतृत्व में इंसान को निकलने के लिए हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं। उसे बोरवेल से निकालने के लिए पहले बोरवेल में रस्सी डाली गई। मौके पर दिल्ली फायर सर्विस, एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस की टीम मौजूद है। राहत बचाव का काम लगातार जारी है। बचाव कर्मियों के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।


#Child #Falls #Borewell #Delhi #Jal #Board #Plant #Keshopur #Mandi #News #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live