You are currently viewing Cm Oath Ceremony:समारोह के लिए 14 दिसं. सुबह से 15 तक कैसी होगी यातायात व्यवस्था, विभाग ने जारी किए निर्देश – Cm Oath Ceremony: How Will Be The Traffic System From 14th 7 Am To 15th Dec., Department Issued Instructions

CM oath ceremony: How will be the traffic system from 14th 7 am to 15th Dec., department issued instructions

यातायात विभाग द्वारा जारी रोडमैप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


15 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर की सुबह 7 से लेकर 15 दिसंबर की दोपहर 3 बजे तक रामनिवास बाग के अंदर यातायात बंद रहेगा।

यातायात विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार रामनिवास बाग के बाहरी रास्तों से आवागमन सामान्य रूप से जारी रहेगा। एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज एवं उनके परिजन आ-जा सकेंगे। विभाग द्वारा आमजन की सुविधा के लिए जारी हेल्प लाइन 1095, 2565630, 2561256 एवं व्हाट्स एप हेल्प डेस्क नंबर 8764866972 पर संपर्क कर अधिक जानकारी ली जा सकती है।

किस प्रकार संचालित होगी यातायात व्यवस्था 

  • त्रिमूर्ति सर्कल जेएलएन मार्ग की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को आरोग्य पथ तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा
  • सूचना केंद्र तिराहा से आरोग्य पथ की तरफ जाने वाले यातायात को सीधे टोंक रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • सांगानेरी गेट की तरफ से रवीन्द्र मंच, एमडी रोड से म्यूजियम रोड और एमजीडी की तरफ के सारे गेट बंद रहेंगे।
  • न्यू गेट, एमआई रोड, सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग की तरफ आने वाले यातायात को डायवर्ट करके एमआई रोड की तरफ से संचालित किया जाएगा।
  • आगरा रोड की रोडवेज एवं प्राइवेट बसें सिन्धी कैंप से अजमेर रोड, सोडाला, 200 फीट बायपास, किसान धर्मकांटा, न्यू सांगानेर रोड, बी-2 बायपास, जवाहर सर्कल, जगतपुरा पुलिया, सीबीआई फाटक, खो नागोरियान, आगरा रोड से आ-जा सकेंगी।
  • दिल्ली रोड की बसें सिन्धी कैंप से झोटवाड़ा, सीकर रोड से होते हुए चंदवाजी के रास्ते दिल्ली रोड पर जा सकेंगी।
  • टोंक रोड पर संचालित होने बसें सिंधी कैंप से वनस्थली मार्ग चौराहा से होते हुए 200 फीट बायपास से न्यू सांगानेर होते हुए बी-2 बायपास से टोंक रोड की तरफ जा सकेंगी।

समारोह स्थल पर पार्किंग व्यवस्था 

महाराजा एवं महारानी कॉलेज, गोखले होस्टल (प्रशासनिक अधिकारी, टोंक रोड से) , रामनिवास बाग व जेडीए की भूमिगत पार्किंग, इन्वेस्टमेंट ग्राउंड, उद्योग मैदान, चौड़ा रास्ता और सेंट्रल पार्क गेट 3-4 के अंदर आमजन के वाहन पार्क किए जा सकेंगे।

 

#Oath #Ceremonyसमरह #क #लए #दस #सबह #स #तक #कस #हग #यतयत #वयवसथ #वभग #न #जर #कए #नरदश #Oath #Ceremony #Traffic #System #14th #15th #Dec #Department #Issued #Instructions