
Congress Parliamentary Strategy Group meeting
– फोटो : Social Media
विस्तार
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस में चिंता की स्थिति पैदा हो चुकी है। कांग्रेस केवल तेलंगाना में सरकार बनाने में कामयाब हो पाई है। बाकी राजस्थान समेत अन्य राज्यों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस ने संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक बुलाई है।
कांग्रेस की यह बैठक आज शाम पांच बजे से शुरू होगी। यह मीटिंग पार्टी की संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास में होने वाली है। इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र पर चर्चा हो सकती है।
#Congressपच #म #स #चर #रजय #म #हर #क #बद #कगरस #म #चत #क #लहर #सनय #गध #क #आवस #पर #हग #मथन #Updates #Congress #Parliamentary #Strategy #Group #Meeting #Held #Sonia #Gandhi #Residence