You are currently viewing Congress Change Candidate In Jaipur Gave Ticket To Pratap Singh Khachariyawas In Place Of Sunil Sharma – Amar Ujala Hindi News Live

Congress change candidate in Jaipur gave ticket to Pratap Singh Khachariyawas in place of Sunil Sharma

सुनील शर्मा की जगह प्रताप सिंह खाचरियावास को दिया टिकट।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कांग्रेस ने शुक्रवार को जयपुर शहर के लिए जिन सुनील शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया था उन्हें रविवार होते-होते बदल दिया गया। उनका टिकट कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचारिवास को दे दिया गया। राइट विंग यू ट्यूब चैनल जयपुर डायलॉग्स से संबंध होने के चलते सुनील शर्मा देश भर में ट्रॉल हो गए। टिकट बदले जाने से ठीक पहले सुनील शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को मुझे डिफेंड करना चाहिए था लेकिन किसी ने मेरा साथ नहीं दिया। जयपुर शहर सीट से सुनील शर्मा को टिकट देने के बाद कांग्रेस में इसका विरोध शुरू हो गया था। यहां तक कि शशि थरूर ने भी इसका विरोध किया।

शनिवार को शशि थरूर ने अपने एक्स पर पोस्ट किया कि “24 अकबर तक जाने वाली सड़क पर चलते समय उनमें दिव्य बदलाव हो गया होगा। ये उस वक्त का उनका एक ट्वीट है, जब उन्होंने मुझपर हमला किया था।”

दरअसल, शशि थरूर की यह पोस्ट एक सुनील शर्मा के एक वीडियो को लेकर थी जिसमें वे जयपुर डायलॉग्स के डिबेट कार्यक्रम में थरूर को लेकर अपनी बात कह रहे थे। सुनील शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में अपना टिकट वापस लौटाने का एलान करते हुए कहा कि इससे पीछे बड़ा षडयंत्र है, जिसे कोई समझ नहीं पा रहा। सुनीश शर्मा को सचिन पायलट का समर्थक माना जाता है और राजस्थान में इस वक्त कांग्रेस में दो बड़े खेमों के बीच टिकटों की लड़ाई चल रही है। इसमें एक खेमा पूर्व सीएम अशोक गहलोत का है। हालांकि, सुनील शर्मा ने किसी का नाम लेकर कोई आरोप नहीं लगाए। लेकिन, सियासी गलियारों में अब धीरे-धीरे ये चर्चाएं चलने लगी हैं।

सुनील शर्मा के टिकट वापस होने से एक दिन पहले ही राजस्थान में उनका टिकट कैंसल होने की चर्चा जोरों पर चल पड़ी थी। लेकिन, अब सवाल यह भी उठ रहे हैं कि कांग्रेस जब गठबंधन में उन लोगों को टिकट दे रही है जो हर मंच पर गांधी परिवार को भला-बुरा कह चुके हैं तो फिर सुनील शर्मा ही दोषी क्यों ठहराए गए?

#Congress #Change #Candidate #Jaipur #Gave #Ticket #Pratap #Singh #Khachariyawas #Place #Sunil #Sharma #Amar #Ujala #Hindi #News #Live