delhi metro
– फोटो : istock
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने बीते 13 मार्च को मेट्रो फेज-4 के दो नए कॉरिडोर के निर्माण की स्वीकृति दी थी। दोनों स्वीकृति नए मेट्रो कॉरिडोर लाजपत नगर-साकेत जी ब्लाक और इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ के निर्माण के लिए लोकसभा चुनाव बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि अगले वर्ष दोनों कॉरिडोर पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। निर्माण पूरा होने पर इन कॉरिडोर पर छह कोच की मेट्रो चलेंगी।
सूत्रों के अनुसार, लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर पर मजेंटा व पिंक लाइन की तरह चालक रहित स्वचालित मेट्रो का परिचालन हो सकता है। इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर मौजूदा ग्रीन लाइन (बहादुरगढ़-इंद्रलोक-कीर्ति नगर) कॉरिडोर की विस्तार परियोजना है। इस 12.37 किलोमीटर मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण से न सिर्फ दिल्ली के लोगों को बल्कि हरियाणा के बहादुरगढ़ और इसके आसपास के लोगों को भी लाभ होगा। इसका निर्माण पूरा होने पर ग्रीन लाइन पर बहादुरगढ़ से सराय रोहिला रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व इंद्रप्रस्थ के लिए सीधी मेट्रो उपलब्ध होगी। इससे मेट्रो से बहादुरगढ़ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचना ज्यादा आसान हो जाएगा। वहीं दिल्ली में कश्मीरी गेट की तरह तीन मेट्रो लाइन के साथ चार बड़े ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन उपलब्ध हो जाएंगे।
कश्मीरी गेट दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा ट्रांजिट प्वाइंट
वर्तमान समय में कश्मीरी गेट तीन मेट्रो लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन है। यहां पर रेड लाइन (रिठाला-न्यू बस अड्डा गाजियाबाद), येलो लाइन (समयपुर बादली- मिलेनियम सिटी गुरुग्राम) व वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-बल्लभगढ़) के स्टेशन हैं। इस वजह से कश्मीरी गेट दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा ट्रांजिट प्वाइंट है। फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर पर आजादपुर में दूसरा ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन बनाया जा रहा है। वर्तमान समय में आजादपुर में यलो लाइन व पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) के साथ इंटरचेंज स्टेशन है। वहीं अब लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक और इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर का निर्माण होने पर लाजपत नगर व नई दिल्ली में दो नए ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे।
अभी इन दोनों जगहों पर दो कॉरिडोर के साथ इंटरचेंज स्टेशन हैं। लाजपत नगर अभी वॉयलेट लाइन व पिंक लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन है। नई दिल्ली में यलो लाइन व एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (ऑरेंज लाइन) के साथ इंटरचेंज स्टेशन है। अब नई दिल्ली में इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर का नया स्टेशन बनेगा। इसलिए यह ग्रीन लाइन के साथ ही इंटरचेंज स्टेशन हो जाएगा। वहीं लाजपत नगर में भी लाजपत नगर-साकेज जी ब्लॉक का नया स्टेशन बनेगा। इसलिए फेज चार का निर्माण पूरा होने पर कश्मीरी गेट की तरह आजादपुर, नई दिल्ली व लाजपत नगर भी मेट्रो का बड़े ट्रांजिट प्वाइंट बनकर उभरेंगे। इससे लोगों का आवागमन आसान होगा।
फेज चार में स्वीकृत दो नए कॉरिडोर की लंबाई (किलोमीटर में) और स्टेशन
कारिडोर—कॉरिडोर की लंबाई–स्टेशन
इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ—12.377—10
लाजपत नगर-साकेज जी ब्लाक—08.385—08
दोनों कॉरिडोर की लंबाई—20.782—18
#Construction #Process #Metro #Corridors #Elections #Amar #Ujala #Hindi #News #Live