07:09 PM, 08-Mar-2024
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, उमा छेत्री, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकुर।
दिल्ली कैपिटल्स महिला: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), शिखा पांडे, तितास साधु।
07:08 PM, 08-Mar-2024
DC vs UPW Live Score : यूपी ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी
दिल्ली के जीत के रथ को रोकने के लिए यूपी वॉरियर्स तैयार है। एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम दो बदलावों के साथ उतरी है। वहीं, दिल्ली की टीम में सदरलैंड की वापसी हुई है। इस मुकाबले की पहली गेंद साढ़े बजे फेंकी जाएगी।
🚨 Toss Update 🚨
UP Warriorz elect to bat against Delhi Capitals.
Live 💻📱https://t.co/HW6TQgqctC#TATAWPL | #DCvUPW pic.twitter.com/E4VnBlNHOh
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2024
06:52 PM, 08-Mar-2024
DC vs UPW Live Score : महिला प्रीमियर लीग के लिए दोनों टीमें
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लेनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, लाउरा हैरिस, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, अश्विनी कुमारी, जेस जोनासेन, मरिजान कैप, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडेय, अपर्णा मंडल (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, तितास साधू।
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), डैनी व्याट, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अटापट्टू, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पार्श्ववी चोपड़ा, पूनम खेमनार, एस यशश्री, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, लक्ष्मी यादव (विकेटकीपर), अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकुर।
06:43 PM, 08-Mar-2024
DC vs UPW Live Score : दिल्ली के जीत के रथ को रोकने के लिए यूपी तैयार, टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
महिला प्रीमियर लीग का 15वां मुकाबला आज शाम सात बजे से दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली के अरुण जेट्ली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली टीम के खिलाफ यूपी इस मैच में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं, दिल्ली अपने जीत के रथ को बरकरार रखने का लक्ष्य लेकर खेलती नजर आएगी।
#Upw #Women #Live #Cricket #Score #Delhi #Capitals #Warriorz #Wpl #15th #Match #Updates #Amar #Ujala #Hindi #News #Live