You are currently viewing Delhi:शोभायात्रा में शक्ति, संस्कृति के साथ सौहार्द का मिलन, अभाविप के कार्यक्रम में सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब – Shobha Yatra Organized In The 69th National Convention Of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad

Shobha Yatra organized in the 69th National Convention of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित बुराड़ी से दिल्ली विश्वविद्यालय तक एक विशाल शोभायात्रा नि
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बुराड़ी स्थित टेंट सिटी इंद्रप्रस्थ नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 69 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में विशाल शोभा यात्रा का शनिवार को आयोजन किया गया। यात्रा में शक्ति, संस्कृति के साथ सौहार्द का मिलन देखने को मिला। जगह-जगह मुस्लिम समुदाय के लोगों व बच्चों ने फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया। 4.5 किमी लंबी शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से डीयू के दौलतराम कॉलेज के मॉरिस नगर चौक तक पहुंची। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए 10 हजार से अधिक छात्रों ने सहभागिता की। सड़कों पर उमड़ी इस युवा तरुणाई का दिल्लीवासियों ने कुल 62 स्थानों पर पुष्पवर्षा और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। 

एबीवीपी के अमृत महोत्सव वर्ष के अधिवेशन में आयोजित शोभायात्रा में ‘’अलग भाषा अलग वेश फिर भी अपना एक देश’’ के समागम से एकता में विविधता और अखंडता का दिव्य स्वरूप देखने को मिला। देश के अलग-अलग शैक्षणिक परिसर से आए छात्रों ने डीयू का भ्रमण करते हुए भौगोलिक विविधताओं के आधार पर चित्रित भारतीय संस्कृति का प्रत्यक्ष दर्शन किया। साथ ही सांस्कृतिक विविधता को चरितार्थ करते हुए अखंडता में व्याप्त विभिन्न स्वरूपों के दर्शन इस यात्रा में हुए।

#Delhiशभयतर #म #शकत #ससकत #क #सथ #सहरद #क #मलन #अभवप #क #करयकरम #म #सडक #पर #उमड #जन #सलब #Shobha #Yatra #Organized #69th #National #Convention #Akhil #Bharatiya #Vidyarthi #Parishad