You are currently viewing Delhi :तेज रफ्तार बाइक नहर के पुल पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, दो की मौत – Bike Collides With Divider, Two Killed

Bike collides with divider, two killed

demo pic…
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


समयपुर बादली इलाके में तेज रफ्तार बाइक नहर के पुल पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में रात को घूमने निकले बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने अर्नब सरकार (20) को मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाज के दौरान कुछ देर बाद दूसरे युवक आयुष मंडावत (20) ने भी दम तोड़ दिया। 

हादसे के वक्त दोनों ने हेलमेट पहन रखे थे। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अर्नब पिता मृत्युंजय सरकार समेत परिजनों के साथ द्वारका इलाके के जैन रोड में रहता था। जबकि आयुष दौसा राजस्थान निवासी था। 

बृहस्पतिवार रात करीब दोनों सुजुकी जिक्सर बाइक से घूमने निकले थे। समयपुर बादली के नहर वाले पुल पर रात करीब एक बजे तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने अर्नब को मृत घोषित कर दिया। जबकि इलाज के दौरान आयुष ने दम तोड़ दिया। 

बाइक के नंबर के जरिये पुलिस को पता चला कि बाइक मृत्युंजय के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस के संपर्क करने पर मृत्युंजय कहा कि बेटे अर्नब के बाइक चलाने की बात कही। पुिलस पूछताछ में पता चला कि आयुष के आने के बाद अर्नब खाना खाने के बाद उसे बाइक से लेकर घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद अर्नब के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

#Delhi #तज #रफतर #बइक #नहर #क #पल #पर #अनयतरत #हकर #डवइडर #स #टकरई #द #क #मत #Bike #Collides #Divider #Killed