You are currently viewing Delhi: Businessman Robbed On The Pretext Of Running Out Of Petrol – Amar Ujala Hindi News Live

Delhi: Businessman robbed on the pretext of running out of petrol

Demo Pic
– फोटो : pixabay

विस्तार


ख्याला इलाके में बाइक में पेट्रोल खत्म होने का बहाना कर बदमाशों ने एक कारोबारी को रोक कर उन्हें लूट लिया। इस दौरान बदमाशों ने कारोबारी की पिटाई भी की। पीड़ित की पहचान लेखराज के रूप में हुई है। पीड़ित 100 नंबर पर पुलिस को घटना की जानकारी देकर कारोबार के सिलसिले में पानीपत चले गए। बाद में दिल्ली पहुंचकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है।

लेखराज (50) सपरिवार पश्चिम विहार इलाके में रहते हैं। वह वीकली बाजार में महिलाओं के कपड़े का कारोबार करते हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि सात मार्च को विकासपुरी की वीकली बाजार में उन्हें दुकान लगानी थी। इसके लिए कपड़े लेने के लिए पानीपत जाना था। उन्होंने अपने एक परिचित से एक लाख रुपया उधार मांगा था। उन्होंने 97 हजार रुपये दिए थे। 

उनका एक कर्मचारी पैसे देकर चला गया था। वह स्कूटी की डिग्गी में पैसे रखने के बाद देर रात घर जा रहे थे। वहां से उन्हें पानीपत जाना था। रघुवीर नगर नाला रोड पर चार लड़के दो बाइक के साथ खड़े थे। पास जाने पर एक लड़के ने उन्हें रोका। उनलोगों ने बताया कि उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है, उन्हें पैसे चाहिए। लेखराज ने सौ रुपये निकालकर उन्हें दे दिया।

इसपर एक युवक उनकी पिटाई कर सारे पैसे निकालकर देने के लिए कहा। उन्होंने पांच सौ रुपये निकालकर दिए। इससे गुस्से में आकर बदमाश उनकी दोबारा से पिटाई की और डिग्गी खुलवाकर उससे 97 हजार रुपये निकाल लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर दी। 

पीड़ित ने बताया कि उन्हें पानीपत जाना था। इसलिए उन्होंने पुलिस को बयान नहीं दिया। 12 मार्च को थाने पहुंचकर शिकायत की। पीड़ित की शिकायत पर ख्याला थाना पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#Delhi #Businessman #Robbed #Pretext #Running #Petrol #Amar #Ujala #Hindi #News #Live