You are currently viewing Delhi Igi:दिल्ली एयरपोर्ट से 83 लाख रुपये का सोना बरामद, बैंकॉक से इलेक्ट्रिक हीटर में ला रहा था छिपाकर – Gold Worth 83 Rs Lakh Recovered From Delhi Airport

Gold worth 83 rs lakh recovered from Delhi airport

दिल्ली एयरपोर्ट से सोना जब्त
– फोटो : ANI

विस्तार


दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोना जब्त किया है। कस्टम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने 1500 ग्राम वाले 83 लाख रुपये का सोना पकड़ा है। जिसे एक यात्री बैंकॉक से दिल्ली इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर में छिपाकर ला रहा था। इस यात्री को कस्टम एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पूछताछ जारी है। 

 


#Delhi #Igiदलल #एयरपरट #स #लख #रपय #क #सन #बरमद #बकक #स #इलकटरक #हटर #म #ल #रह #थ #छपकर #Gold #Worth #Lakh #Recovered #Delhi #Airport