अरविंद केजरीवाल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली जल बोर्ड में अनियमितताओं से जुड़े दूसरे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। आज अरविंद केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना है। उन्हें ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 के तहत समन जारी किया था। ईडी दिल्ली जल बोर्ड में अवैध टेंडरिंग और अपराध की कथित आय के शोधन की जांच कर रही है।
#WATCH | Visuals from outside Delhi CM Arvind Kejriwal’s residence.
He was issued summons by ED under section 50 of the Prevention of Money Laundering Act in the Delhi Jal Board case. ED is probing illegal tendering in Delhi Jal Board and laundering of alleged proceeds of… pic.twitter.com/JsZ6eYTdLc
— ANI (@ANI) March 18, 2024
ईडी का दावा बढ़ी हुई दरों पर दिया ठेका
ईडी का दावा है, डीजेबी का ठेका बढ़ी हुई दरों पर दिया गया, ताकि ठेकेदारों से रिश्वत वसूली जा सके। एजेंसी ने कहा, ठेके का मूल्य 38 करोड़ रुपये था और इस पर सिर्फ 17 करोड़ रुपये खर्च किए गए और शेष राशि गबन कर ली गई। इस तरह के फर्जी खर्च रिश्वत और चुनावी कोष के लिए किए गए थे।
सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल को 18 मार्च को ईडी कार्यालय में पेश होने और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। वहीं, ईडी ने आबकारी नीति मामले में भी केजरीवाल को 9वां समन जारी किया है। मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत दर्ज यह दूसरा मामला है, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को तलब किया गया है।
उन्हें पहले ही दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए आठ समन जारी किए गए, पर वह पेश नहीं हुए। केजरीवाल को अब 9वां समन जारी कर 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी ) से जुड़े मामले में जारी समन पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि कोई नहीं जानता कि डीजेबी का यह मामला किस चीज को लेकर है।
केजरीवाल को समन पर सियासी तकरार
चुनाव की घोषणा के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। राजनीतिक बिसात पर भाजपा और आप आमने-सामने हैं। ईडी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री को भेजे दो समन को आप गैरकानूनी ठहरा रही है, वहीं भाजपा का कहना है कि समन की अवहेलना कानून की अवहेलना है। केजरीवाल को ईडी ने इस बार दो समन भेजा है। आबकारी नीति मामले में 9वां समन भेजा गया है, वहीं जल बोर्ड में नियमों की अनदेखी को लेकर भी ईडी ने समन भेज दिया है।
प्रचार से रोकने के लिए केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश : आतिशी
चुनाव प्रचार से रोकने के लिए भाजपा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है। यह कहना है आप की वरिष्ठ नेता व मंत्री आतिशी का।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे गए दो समन पर उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री राउज एवेन्यू कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए। कोर्ट द्वारा उन्हें जमानत दे दी गई। आगे कानून के तहत काम होगा, लेकिन कोर्ट के फैसले का इंतजार किए बिना ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति व जल बोर्ड मामले में भी समन भेज दिया।
आतिशी ने दावा किया कि दोनों झूठे मामले हैं। केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके प्रचार को रोकना चाहती हैं। जबकि यह मामला कोर्ट में है। कानूनी प्रक्रिया चल रही है। केस पर बहस होगी और कोर्ट इस बात की जांच करेगा कि जो समन ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेज रही है क्या वो समन कानूनी है या नहीं।
ईडी का एक और समन भाजपा की निराशा : पांडे
आप विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी का समन भाजपा की निराशा को दिखाता है। सच तो यह है कि भाजपा किसी भी तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है। दिलीप पांडे ने कहा कि हजारों रेड हुई, बयान दर्ज हुए। इतना सबकुछ करने के बाद भी जब अरविंद केजरीवाल को फंसा नहीं पाई तो फिर से ईडी का एक नया समन भेज दिया गया।
शराब से बड़ा है जल बोर्ड का घोटाला : वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा भेजे गए 9वें सम्मन पर कहा कि जांच एजेंसी स्वतंत्र रूप से काम कर रही है, लेकिन केजरीवाल बार-बार कानून की अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने कल जिस मामले में जमानत ली है उसका शराब नीति केस से कोई लेना देना नहीं है।
सचदेवा ने कहा कि जनता जानती है कि जल बोर्ड को किस प्रकार लूटा गया है और भाजपा इस बात को हमेशा से कहती रही है कि जल बोर्ड का घोटाला शराब घोटाले से भी बड़ा घोटाला है। कहा कि आम आदमी पार्टी की प्रवृति एवं बोलचाल की भाषा गुंडों और लुटेरों जैसी है और उनकी भाषा ही उनके चरित्र का प्रमाण है। शराब घोटाले में केजरीवाल के पूर्व उप मुख्यमंत्री एक साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं और एक अन्य सांसद भी जेल में हैं, लेकिन बार-बार आम आदमी पार्टी कह रही है कि शराब नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ है। यह हास्यास्पद है। ब्यूरो
सीएम को समन से आप बौखलाई : कपूर
प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अभय वर्मा व मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि केजरीवाल को समन से आप बौखला गई है। जैसे-जैसे कानून का हाथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी के नेता अपना संतुलन खोते जा रहे हैं। विधायक दिलीप पांडेय का यह कहना कि भाजपा एवं ईडी डिप्रेशन में हैं उनकी हताशा को दर्शाता है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि ईडी न भाजपा, जनता देख रही है कि आम आदमी पार्टी डिप्रेशन में है।
#Delhi #Liquor #Policy #Scam #Issues #9th #Summon #Arvind #Kejriwal #News #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live