सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली की सभी सीमाएं बंद हैं और राजधानी समेत पूरा एनसीआर जाम से परेशान है। खास तौर पर सुबह-शाम भीषण जाम का नजारा बीते दो दिन से आम हो गया है। इस बीच 15 फरवरी से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही हैं। इसी के मद्देनजर बोर्ड ने छात्रों के लिए नोटिस जारी कर कहा है कि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए अपने-अपने घरों से जल्दी निकलें। निजी वाहन की जगह मेट्रो का इस्तेमाल करें ताकि जाम की समस्या का सामना न करना पड़े।
#Due #Farmers #Protest #Cbse #Issues #Important #Notice #Board #Exam #Start #Amar #Ujala #Hindi #News #Live