You are currently viewing Ed Is Going To Raid Kejriwal’s House On Thursday, Arrest Likely, Says Atishi – Amar Ujala Hindi News Live

ED is going to raid Kejriwal's house on Thursday, arrest likely, says Atishi

मंत्री आतिशी
– फोटो : अमर उजाला

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का कहना है कि उन्हे खबर मिली है कि गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय अरविंद केजरीवाल के घर छापा मारने वाला है। गिरफ्तारी भी हो सकती है। 

इससे पहले कल दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के तीसरे समन पर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं पहुंचे। जांच एजेंसी को सीएम केजरीवाल ने चिट्ठी लिखी है। उन्होंने पेश न होने का कारण बताया और लिखा कि वह अभी राज्यसभा चुनाव में व्यस्त हैं। साथ ही कहा कि वह किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह राज्यसभा चुनाव व गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं। उन्होंने नोटिस को अवैध बताते हुए कहा, मामले से संबंधित प्रश्नावली भेजें, तो वह उत्तर देने के लिए तैयार हैं। केजरीवाल ने एजेंसी को लिखा, इस मामले में आप अनुचित गोपनीयता रख रहे हैं और अपारदर्शी व मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, समन उन तक पहुंचने से पहले ही मीडिया में आ चुका था। इससे सवाल उठता है कि क्या समन का उद्देश्य वैध पूछताछ करना है या मेरी प्रतिष्ठा धूमिल करना।

ईडी की मंशा पर उठाए सवाल

उन्होंने समन के जवाब में कहा कि आपकी चुप्पी मुझे यह निष्कर्ष निकालने के लिए मजबूर कर रही है कि आप अनुचित गोपनीयता बनाए रख रहे हैं। वर्तमान मामले में अपारदर्शी और मनमाने ढंग से व्यवहार कर रहे हैं।

ईडी के सामने पेश न होने का बताया कारण

सीएम ने कहा कि अभी वह दिल्ली में होने वाले तीन राज्यसभा चुनाव को लेकर व्यस्त हैं। तीन राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है। आगे कहा कि इसके अलावा मैं 26 जनजवरी 2024 को होने वाले गणतंत्र दिवस के साथ ही अन्य कामों में व्यस्त हूं।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी जांच एजेंसी की और से दो बार समन जारी किया जा चुका है। पहले दो नवंबर और उसके बाद 21 दिसंबर को ईडी ने समन जारी कर पेश होने के लिए कहा था। उन्होंने समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया था। 

दो समन हो चुके हैं जारी

अरविंद केजरीवाल को ईडी ने अक्तूबर में भी इस मामले में समन जारी करके दो नवंबर को तलब किया था, लेकिन वह उस दौरान भी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। तब उन्होंने विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त होने का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष पेश होने का समय मांगा था, वहीं दो नवंबर को उनके वकीलों ने ईडी के समन को गैर कानूनी करार दे दिया था।

सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर हमला

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनीष सिसोदिया एक साल से गिरफ्तार हैं। वे मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा पाए हैं और अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। 

 


#Raid #Kejriwals #House #Thursday #Arrest #Atishi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live