सुल्तानपुर सीट
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट प्रदेश ही नहीं देश की सबसे चर्चित सीटों में से एक है। 2019 में यहां से जीतीं मेनका गांधी को एक बार फिर भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, सपा ने भीम निषाद को मैदान में उतारा है। 2014 में यहां से जीते वरुण गांधी इस बार अपनी मां मेनका का प्रचार करते नजर आएंगे।
हमारे विशेष कार्यक्रम ‘सीट का समीकरण’ में आज इसी सुल्तानपुर सीट की बात करेंगे। मेनका और वरुण गांधी से पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व कौन-कौन से चेहरे कर चुके हैं? सुल्तानपुर सीट का चुनावी इतिहास क्या है? इस सीट पर कब किसे जीत मिली? 2019 के चुनाव में मेनका की जीत कितनी बड़ी थी? मौजूदा सियासी समीकरण क्या कहता है? आइये इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं…
#Election #Sultanpur #Lok #Sabha #Seat #Profile #History #Amar #Ujala #Hindi #News #Live