You are currently viewing Elections 2024 Why 544 Lok Sabha Seats Cec Rajiv Kumar Clarify Manipur One Seat Two Phase Polling – Amar Ujala Hindi News Live

Elections 2024 Why 544 Lok Sabha Seats CEC Rajiv Kumar Clarify Manipur One Seat Two Phase Polling

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (वीडियो ग्रैब)
– फोटो : social media

विस्तार


लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा शेड्यूल जारी होने के बाद जैसे ही सभी चरणों की सीटों को गिना गया, आंकड़ा 544 तक जा पहुंचा। लोग हैरत में पड़ गए और निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में त्रुटि को लेकर मंथन शुरू हो गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार का संबोधन पूरा होने के बाद मीडिया के सवालों की बारी आई। एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि आयोग के आंकड़े में 544 सीटें कैसे आ रही हैं? इस पर राजीव कुमार ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि मणिपुर में एक सीट पर दो चरणों में चुनाव कराए जाने हैं, इसलिए शेड्यूल के कुल योग में 543 की जगह 544 सीट नजर आ रहे हैं।

मणिपुर में 19 और 26 अप्रैल को मतदान; एक सीट पर दो चरणों में वोटिंग

निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इनर मणिपुर संसदीय सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। यह जनरल कैटेगरी की लोकसभा सीट है। आउटर मणिपुर संसदीय सीट पर 26 अप्रैल को मतदान कराए जाने हैं। यह लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे। ऐसा फैसला सुरक्षा स्थिति को देखते हुए लिया गया है। मणिपुर की स्थिति बेहद संवेदनशील है ऐसे में चुनाव दो चऱणों में कराने का फैसला लिया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार कुछ अभिनव प्रयोग भी देखने को मिलेंगे।

Image

पूरा चुनाव कार्यक्रम यहां समझिए

चुनाव आयोग ने बताया कि लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की भी घोषणा की गई है। इसके अलावा 26 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होंगे। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को खत्म होगा। सभी के नतीजे एक साथ चार जून को आएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट और 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट पर मतदान होगा। इसी तरह 13 मई को चौथे चरण के चुनाव के लिए 96 सीट पर, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट, 25 मई को छठे चरण में 57 सीट, जबकि एक जून को सातवें एवं अंतिम चरण में 57 सीट पर मतदान होगा।

#Elections #Lok #Sabha #Seats #Cec #Rajiv #Kumar #Clarify #Manipur #Seat #Phase #Polling #Amar #Ujala #Hindi #News #Live