You are currently viewing Excise Policy Case:संजय सिंह की जमानत अर्जी पर बहस पूरी, 12 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई – Hearing On Bail Application Of Aap Mp Sanjay Singh

Hearing on bail application of AAP MP Sanjay Singh

संजय सिंह
– फोटो : ANI

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में अदालत से उन्हें जमानत देने का अनुरोध किया। संजय सिंह की जमानत अर्जी पर बहस पूरी हो गई है। ईडी अर्जी पर अपनी दलील पेश की है। इस मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी। अगली सुनवाई में वकील ईडी की दलील का जवाब देंगे। ईडी ने संजय सिंह की जमानत अर्जी का विरोध किया है। 

संजय सिंह ने बुधवार को जमानत याचिका दायर की थी। संजय सिंह ने कहा कि उन्हें फर्जी मामले में फंसाया गया है। इस मामले में दाखिल चार आरोप पत्रों में उनका नाम नहीं है, लेकिन अचानक उन्हें मुख्य साजिशकर्ता बता दिया गया। उन्होंने दावा किया कि उनके देश छोड़कर भागने की कोई आशंका नहीं है, समाज में उनकी प्रतिष्ठा है। 

बुधवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार सांसद संजय सिंह के वकील ने उनकी ओर से पक्ष रखा। वहीं न्यायाधीश ने इसी मामले के आरोपी शराब की दिग्गज कंपनी पेरनोड रिकॉर्ड के अधिकारी बिनॉय बाबू को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया।

सांसद सिंह के वकील ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल जमीन से जुड़े नेता हैं जो कभी देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते। समाज में उनकी प्रतिष्ठा है। वकील ने कहा कि 15 महीने तक जांच एजेंसी ने एक बार भी मेरे द्वारा जांच या सबूत को प्रभावित करने की बात नहीं कही है। उस दौरान कोई पूछताछ नहीं की गई। उस दौरान कोई आरोप भी नहीं लगाया गया। यहां तक कि इस मामले में दाखिल चार आरोप पत्रों में उनका नाम नहीं है, लेकिन अचानक उन्हें मुख्य साजिशकर्ता बता दिया गया है।

#Excise #Policy #Caseसजय #सह #क #जमनत #अरज #पर #बहस #पर #दसबर #क #हग #अगल #सनवई #Hearing #Bail #Application #Aap #Sanjay #Singh